Elon Musk ने क्यों तोड़ी Twitter डील, अब आगे क्या होगा?

0

Elon Musk अपने अप्रत्याशित फैसलों की वजह से जाने जाते हैं वह दुनिया में इकलौते ऐसे बिजनेसमैन हैं जिनका कोई भी निर्णय खलबली मचा देता है. उन्होंने एक बार फिर से ऐसा ही निर्णय लिया ट्विटर खरीदने की डील तोड़कर.

Elon Musk Cancel Twitter Deal: Elon Musk ने ट्विटर पर अग्रीमेंट से जुड़ी शर्तों को तोड़ने का आरोप लगाते हुए यह डील कैंसिल कर दी है, जिसको लेकर Twitter अब मस्क को कोर्ट घसीटने की तैयारी में है.

Musk Cancel Twitter Deal: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने तमाम अटकलों के बीच ट्विटर खरीद की डील (Twitter Deal Cancel) को कैंसिल कर दिया. इस डील को कैंसिल करते वक्त मस्क (Musk) ने कहा कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद फेक अकाउंट से जुड़े डाटा को मुहैया कराने में नाकाम रही.

बताते चलें कि यह डील 44 अरब डॉलर (3.37 लाख करोड़ रुपए) की थी. वहीं, ट्विटर बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टायलो ने कहा है कि समझौते को लागू कराने के लिए हम कोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा कि कंपनी इस मर्जर को किसी भी हाल में पूरा करना चाहती है और इसके लिए अब कानूनी रास्ता अख्तियार करेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *