Uttrakhand Agriculture: देवभूमि के इन 11 ऑर्गेनिक कृषि उत्पादों को मिलेगी ग्लोबल पहचान, जानिए क्या है प्लान?

0

Uttrakhand Agriculture: अस्वस्थ जीविका को देखते हुए बाज़ार में ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स (organic products) की मांग बढ़ गई है। ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स क्वॉलिटी में आम प्रोडक्ट्स से काफी बेहतर होते हैं। और उत्तराखंड इस तरह के उत्पाद तैयार करने में अव्वल है.

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स सेहत के लिहाज़ से आपके लिए अत्यंत कारगर होते हैं इसी लिए एक्सपर्ट इन्हे आपको यूज करने की सलाह देता हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड अपनी ऑर्गेनिक खेती (Uttrakhand Agriculture) के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, यहां के ज्यादातर ऑर्गेनिक कृषि उत्पादनों को विश्वभर में लोकप्रियता प्राप्त है।

वहीं मेक इन इंडिया को ध्यान में रखते हुए धामी सरकार ने किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कमर कस ली है। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के 11 ऑर्गेनिक कृषि उत्पादों (Uttrakhand Agriculture) को भौगोलिक मान्यता प्राप्त करवाने के लिए रफ्तार पकड़ ली है। इन सभी 11 उत्पादों को भौगोलिक संकेतांक (जीआई ) टैग दिलाने के लिए सरकार द्वारा आवेदन कर दिया गया है। केंद्र उद्योग संवद्र्धन और आंतरिक व्यापार विभाव अब इन 11 उत्पादों पर रिसर्च टेस्ट कर रहे हैं।

क्या है जीआई टैग ?

जीआई एक खास तरह का इंटरनेशनल टैग है, जो कि यह सुनिश्चित करता है कि किसी भी विशेष उत्पाद को कोई भी अन्य देश, संस्थान, व इंसान कॉपी नहीं करेगा। यह टैग प्रोडक्ट्स को भौगोलिक मान्यता प्राप्त करवाता है। जीआई टैग इस बात को भी सुनिश्चित करता है कि जो उत्पाद जिस देश में पैदा होता है वह संपूर्ण तरह से उसका ही हैं।

उत्पाद सूची

अल्मोड़ा लाखोरी मिर्च, अप्रेल

उत्तराखंड काला भट्ट, 18 मार्च

उत्तराखंड गहथ, 03 मार्च

बेरीनाग चाय, 11 फरवरी

उत्तराखंड पहाड़ी तोर दाल, 12 अप्रेल

उत्तराखंड मंडुवा, 18 फरवरी

उत्तराखंड झंगोरा, 01 मार्च

उत्तराखंड माल्टा फल, 26 मार्च

उत्तराखंड लाल चावल, 14 मार्च

उत्तराखंड चौलाई (रामदाना), 11 अप्रेल

उत्तराखंड बुरांस शरबत, 12 अप्रेल

किसानों को होगा लाभ

उत्पादों को जीआई टैग मिलने के बाद उनकी भौगोलिक वैल्यू बढ़ जाती है। उत्पादों को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर ब्रेडिंग मिलने से इनके दामों में भी उछाल देखने को मिलेगी जो कि किसानों(Uttrakhand Agriculture) के लिए खुशखबरी का विषय है।

जीआई टैग मिल चुके उत्पादों की सूची

साल 2016 में उत्तराखंड को पहला जीआई टैग हासिल हुआ था , जिसके बाद सरकार ने किसानों को ऑर्गेनिक खेती(Uttrakhand Agriculture) करने के लिए प्रोत्साहित किया था। समय के साथ साथ उत्तराखंड के कई उत्पादों को जीआई टैग हासिल हुआ। तेजपत्ता,उत्तराखंड ताम्र , मुनस्यारी राजमा,उत्तराखंड भोटिया दन,उत्तराखंड ङ्क्षरगाल क्राफ्ट, कुमाऊं च्यूरा आयल, उत्तराखंड ऐंपण , उत्तराखंड थुलमा , उत्पादों को जीआई टैग मिल चुका है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *