Munsiyari जा रहे हैं तो इस जगह के बारे में जान लीजिए मजा आ जाएगा

0

Pithoragarh के Munsiyari में स्थित खलिया टॉप इतनी खूबसूरत जगह है कि यहां आने वाले सैलानी इसके मोहपाश में बंध जाते हैं. 

उत्तराखंड में किसी एक ऐसे ट्रैक से गुजरना चाहते हैं जो कि बर्फीली चोटियों से घिरा हुआ हो तो खलिया टॉप की सैर जरूर करें.  पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में स्थित खलिया टॉप इतनी खूबसूरत जगह है कि यहां आने वाले सैलानी इसके मोहपाश में बंध जाते हैं.  यह एक अद्भुत ट्रैक है, जहां आप हिमालय के दर्शन कर सकेंगे और बर्फीली चोटियो को करीब से देख सकेंगे. दूर-दूर तक फैले हुए घास के मैदानों की सैर कर सकेंगे.

Munsiyari से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है खलिया टॉप

खलिया टॉप उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के Munsiyari से लगभग 12 किमी दूर स्थित एक बर्फ से ढकी अल्पाइन घास का मैदान है. मुनस्यारी से खलिया टॉप तक का ट्रैक एक दिन में पूरा किया जा सकता है. हालांकि जब आप इस ट्रैक पर निकले तो ब्रेक लेकर इसे पूरा करें. खलिया शीर्ष शिखर पर वास्तविक चढ़ाई बलती बेंड से शुरू होती है, जहां से चोटी लगभग 6 किमी है.

अगर आप गर्मियों में भी बर्फ पर चलना पसंद करते हैं तो इस ऑफ-बीट डेस्टिनेशन की सैर जरूर करें. यह  ट्रैक मार्ग घने जंगलों से होकर गुजरता है और इस पर चलते हुए आप जानवरों और पक्षियों को देख सकते हैं और इसके साथ ही प्रकृति की अद्भुत खूबसूरती से रूबरू हो सकते हैं. यहां से सैलानी पंचचुली, नंदादेवी, हरदेव, नंदाकोट और राजरंभा सहित आसपास की पर्वत चोटियों के उत्कृष्ट दृश्यों को भी निहार सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *