Uttarakhand Budget 2022-23: उत्तराखंड का बजट इस बार क्यों है अलग, जानिए इसकी अहम बातें

0

Uttarakhand Budget 2022-23: विधानसभा सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड का बजट पेश किया। पिछले साल की तुलना में उत्तराखंड का बजट 2022-23 में 12 फीसदी तक इजाफा हुआ है। 

उत्तराखंड के बजट में साल भर में 12 फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले वित्तीय वर्ष में राज्य का कुल बजट 57400 करोड़ था। जिसे इस बार बढ़ाकर 65571.49 करोड़ कर दिया गया है। एक साल के अंतराल पर बजट में आठ हजार करोड़ से अधिक का इजाफा हुआ है जो करबी 12 प्रतिशत बैठता है।

2021-22 का बजट पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में पेश किया था। उस समय राज्य का कुल बजट 57 हजार 400 करोड़ था और उसमें कई नई योजनाओं को शुरू करने का ऐलान किया गया था। इस बार बजट देहरादून विधान भवन में पेश किया गया और इसमें भी कई नई घोषणाओं के साथ ही पुरानी योजनाओं के लिए बजट का ऐलान किया गया है।

Uttarakhand Budget 2022-23 की अहम बातें

  • समाज के हर वर्ग की जरूरत को ध्यान में रखा गया है।
  • उत्तराखंड के विकास को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है।
  • कृषि, रोजगार, पलायन, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर विशेष तौर से फोकस।

गढ़वाल और कुमाऊं में बजट पर हर वर्ग की राय जानने के लिए अलग अलग बैठकें बुलाई गई जिसमें 200 से अधिक सुझाव मिले थे। उन्होंने कहा कि इन सभी सुझावों को बजट में समाहित करने के प्रयास किए है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *