Sidhu Moose Wala murder का Canada कनेक्शन, क्या है अंदर की कहानी

0

पंजाबी गायक (Punjabi Singer) और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की रविवार शाम पंजाब के मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Canada-based gangster Goldi Brar) ने सिद्धू मूसे वाला की मौत की जिम्मेदारी ली है.

Sidhu Moose Wala के कत्ल का Canada कनेक्शन

  • आज मानसा में शुभदीप सिंह सिद्धू अपने दो दोस्तों के साथ 4.30 बजे घर से निकले थे.
  • शाम करीब साढ़े पांच बजे जवाहरके गांव के पास उन पर हमला किया गया.
  • सिद्धू के मैनेजर शगनप्रीत का नाम मिठूखेड़ा हत्याकांड में आया था. वो फिलहाल बाहर है.
  • इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है, जिसकी जिम्मेदारी कनाडा से लकी ने ली है.
  • सिद्धू मूसेवाला के पास 4 सुरक्षा गार्ड थे, जिनमें से 2 घल्लूघारा दिवस के कारण वापस ले लिए गए थे.
  • सिद्धू बिना सुरक्षाकर्मियों और बुलेट प्रूफ गाड़ी के घर से बाहर निकले थे.
  • मुख्यमंत्री के आदेश पर एसआईटी गठित करने के आदेश जारी किए गए हैं.
  • घटनास्थल से गोलियों के तीस खोल मिले हैं. ये तीन अलग-अलग हथियारों के हैं.
  • हमले में 9 एमएम और 4 एमएम के खोल बरामद किए गए हैं.

कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की रविवार शाम पंजाब के मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Canada-based gangster Goldi Brar) ने सिद्धू मूसे वाला की मौत की जिम्मेदारी ली है. न्यूज एजेंसी IANS ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के करीबी सहयोगी कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने अभिनेता से राजनेता बने सिद्धू मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी ली. पंजाब पुलिस इससे पहले गिरोह के कई साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है. उधर, पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, ‘इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह शामिल है.

दोषी को बख्शा नहीं जाएगा : भगवंत मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक ट्वीट में कहा, ‘Sidhu Moose Wala की बर्बर हत्या से मैं स्तब्ध और अत्यधिक दुखी हूं. हमले में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं हर किसी से शांत रहने की अपील करता हूं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *