Shocking news : इस दिग्गज अभिनेता को पुरुषों से संबंध बनाने में आता था मजा, अब जेल जाएगा जेल
Shocking news : तीन पुरुषों का यौन उत्पीड़न करने के खिलाफ 26 मई को यूके की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विसेज ने इस दिग्गज अभिनेता पर आरोप तय किए हैं। क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विसेज ने कहा कि स्पेसी पर एक व्यक्ति के साथ बिना सहमति के यौन गतिविधि में शामिल होने का आरोप भी लगाया गया है।
Shocking news : हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर केविन स्पेसी (Hollywood actor Kevin spacey) पर इस वक्त तीन पुरुषों का यौन उत्पीड़न करने के खिलाफ चार मामले में केस दर्ज है। 26 मई को यूके की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विसेज ने उनपर ये आरोप तय किए हैं। क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विसेज ने कहा कि स्पेसी पर एक व्यक्ति के साथ बिना सहमति के यौन गतिविधि में शामिल होने का आरोप भी लगाया गया है।
ये कथित घटनाएं मार्च 2005 और अगस्त 2008 के बीच लंदन में और अप्रैल 2013 में पश्चिमी इंग्लैंड में हुईं। पिछली जांच में मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कुछ सबूत इकट्ठा किए थे, उन्हीं की समीक्षा के आधार पर स्पेसी के खिलाफ तीन पुरुषों के यौन उत्पीड़न के चार मामलों में आपराधिक आरोप तय किए गए हैं।
साल 2017 में एक व्यक्ति ने स्पेसी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। उसका कहना था कि साल 1986 में जब वो 14 साल का था, उस वक्त स्पेसी ने उसका उत्पीड़न किया था। इस खबर के फैसले के बाद उन्हें रिडले स्कॉट की फिल्म ‘ऑल द मनी इन द वर्ल्ड’ से भी हटा दिया गया था। फिल्म में किसी अन्य एक्टर ने उन्हें रिप्लेस किया था और 2018 के बाद उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें