हो गया खुलासा Ajay Devgan और kiccha Sudeep विवाद की असली वजह Hindi नहीं बल्कि ये है ?

0

भारतीय फ़िल्मों के अभिनेता किच्चा सुदीप kiccha Sudeep और अजय देवगन Ajay Devgan के बीच जुबानी जंग काफी तेज हो गई है. फ़िल्मों में हिंदी भाषा के इस्तेमाल पर शुरू हुई चर्चा अब सियासी रूप लेती जा रही है.

किच्चा सुदीप kiccha Sudeep interview ने एक निजी चैनल ‘कर्नाटक तक’ को दिए इंटरव्यू में कहा, ”हिंदी अब कोई राष्ट्र भाषा नहीं है तो अब राष्ट्र भाषा कौन सी है? पैन इंडिया क्या है. क्योंकि हम साउथ से आते हैं तो हमें पैन इंडिया कह दिया जाता है. हिंदी को पैन इंडिया क्यों नहीं कहा जाता है? ये हमारी तमिल, तेलुगू, मलयालम फ़िल्में डब करते हैं. दक्षिण भारत की फ़िल्में वहाँ अच्छा कर रही हैं.”

किच्चा सुदीप के इस इंटरव्यू के जवाब में Ajay Devgan ने ट्वीट किया और लिखा, ”किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्र भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन.”

ट्वीट पर किच्चा ने जवाब दिया, ”हेलो अजय सर, मैंने जिस संदर्भ में अपनी बात कही थी, मेरा मानना है कि शायद वह बिल्कुल अलग रूप में आप तक पहुँची है. जब मैं आपसे व्यक्तिगत तौर पर मिलूंगा तो संभवत: मैं आपको यह बात समझा पाऊंगा कि वह बयान क्यों दिया गया था. इसका मक़सद दु:ख पहुँचाना, उकसाना या कोई बहस शुरू करना नहीं था. मैं ऐसा क्यों करूंगा सर?”

इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ”हमारे देश की हर भाषा से मुझे प्रेम है और मैं उसका आदर करता हूँ. मैं अब इस विषय को यहीं रोकना चाहूँगा क्योंकि मैंने बिल्कुल ही अलग संदर्भ में अपनी बात कही थी. बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं. जल्द ही आपसे मिलने की उम्मीद है. ”

क्या है विवाद की असल वजह?

सोशल मीडिया के जमाने में एक बात तो तय है कि सोशल मीडिया के जमाने में अगर आपको कोई चीज पर मोड करनी है तो उसके लिए आपको एक buzz क्रिएट करना होगा और अभी अजय देवगन की फिल्म Runway 34 रिलीज होने वाली है. लिहाजा किच्चा सुदीप और अजय देवगन के बीच हो रहे विवाद का फायदा इस फिल्म को हो सकता है. हिंदी की वकालत करने में अजय देवगन का हिंदी प्रेम कम और व्यापार ज्यादा शामिल है. क्योंकि इस विवाद से उत्तर भारतीय एकजुट होंगे और इसका सीधा सीधा फायदा फिल्म को होगा. इससे पहले भी कश्मीर फाइल्स को कामयाबी दिलाने के पीछे यही मार्केटिंग स्ट्रेटजी शामिल थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *