Sex tips: सेक्स करने के बाद छलांग मारकर भागना पड़ता है नहीं तो हो जाती है हत्या, जानिए क्यों?

0

Sex tips: अमूमन सेक्स करने के बाद नर और मादा एक दूसरे से लिपट जाते हैं या एक दूसरे के साथ थोड़ा वक्त बिताते हैं लेकिन हम आज आपको एक ऐसी प्रजाति के बारे बारे में बताएंगे जिसमें सेक्स के बाद मादा नर की हत्या कर देती है.

Sex tips for men: सेक्स हमेशा सुखद अनुभूति देने वाला ही नहीं होता बल्कि कभी-कभी यह बहुत खतरनाक भी होता है. चीनी वैज्ञानिकों के एक दल ने पता लगाया है कि जाले बनाने वाले कुछ मकड़े सेक्स के बाद छलांग मारकर खुद को मादा से अलग करते हैं ताकि मादा उन्हें मारकर खा ना जाए. मकड़ियों के बीच यौन संबंध बनते हैं लेकिन नर मकड़ियां सेक्स खत्म होते ही भागने की तैयारी में रहती हैं. सेक्स खत्म होते ही वे छलांग मारकर दूर हटती हैं क्योंकि उन्हें खतरा होता है कि मादा मकड़ी उन्हें जान से मारकर खा जाएगी.

  • करंट बायोलॉजी नामक पत्रिका में छपे एक अध्ययन में पहली बार इन संबंधों की जटिलता को विस्तार से समझाया गया है.
  • शोधकर्ताओं ने लिखा है कि नर मकड़ियां अपनी अगली टांगों का इस्तेमाल करके सेकंड से भी कम समय में बहुत जोर से उछलती हैं.

सैंकड़ों मकड़ियों पर अध्ययन

मुख्य शोधकर्ता शिचांग जांग वूहान की हूबेई यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं. वह बताते हैं कि शोध के लिए उन्होंने हाई स्पीड कैमरे लगाकर मकड़ियों का गहन अध्ययन किया. जांग और उनकी टीम ने ‘फिलोपोनेला प्रोमीनेन’ नामक प्रजाति की मकड़ियों का अध्ययन किया है जो लगभग 300 के समूहों में रहती हैं. अपने अध्ययन में उन्होंने 155 यौन संबंधों को परखा. इनमें 152 बार उन्होंने मकड़ियों को उछलकर भागते देखा. बाकी तीन मकड़ियां भाग नहीं पाईं और मादा मकड़ी उन्हें मार कर खा गई.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *