हाइट बढ़ाने के लिए जरूरी हैं ये 5 चीजें, ये हैं लंबाई बढ़ाने वाले न्यूट्रिएंट्स | Height badhane ke liye jaruri hai ye chijen

0

हाइट बढ़ाने के लिए ( hight badhane ke liye) अगर आप काफी प्रयास कर रहे हैं, तो इस स्थिति में आपको सही पोषण की आवश्यकता होती है। क्या हम आपको उन पोषक तत्वों के बारे में बता रहे हैं.

height increase tips: अगर आप हेल्दी डाइट नहीं लेते हैं, तो आपकी हाइट कम हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि अपने आहार में हेल्दी चीजों को शामिल करें। खासतौर पर कुछ ऐसे विटामिंस और मिनरल्स (vitamins and minerals) होते हैं, जिससे आपकी डाइट कम या ज्यादा हो सकती है। अगर आप इन विटामिंस और मिनरल को अपने प्लेट में शामिल नहीं करते हैं, तो आपकी हाइट कम हो सकती है। वहीं, सही और संतुलित डाइट लेने से आपकी हाइट काफी अच्छी हो सकती है। इसलिए अपने बच्चों के बेहतर विकास के लिए उन्हें सही (which vitamin increase height) डाइट लें। ताकि उन्हें आगे चलकर यह शिकायत न हो कि उनकी हाइट कम है। आइए जानते हैं इसके बारे में –

विटामिन सी (Vitamin C)

शरीर के बेहतर विकास के लिए विटामिन सी बहुत ही जरूरी पोषक तत्वों में से एक है। यह आपकी हड्डियों को मजबूत बनाए रखता है। साथ ही इससे आपके और आपके बच्चों की ग्रोथ अच्छी हो सकती है। यह विटामिन एंटीऑक्सीडेंट का काफी अच्छा और बेहतर स्त्रोत माना जाता है। साथ ही यह इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने में असरदार है। 

विटामिन डी ( Vitamin D)

हड्डियों को मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए विटामिन डी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। अगर आपके बच्चों की हाइट सही से नहीं बढ़ रही है, तो इस स्थिति में अपने बच्चों को पर्याप्त रूप से विटामिन डी दें। विटामिन डी से आपकी हड्डियां और दांत मजबूत होते हैं। साथ ही आपके बच्चों के हाइट का सही विकास होता है। बच्चे को विटामिन डी देने के लिए सूरज की रोशनी में कुछ समय बैठाएं। इसके अलावा आप उन्हें टमाटर, दूध, खट्टे फल, आलू और फूलगोभी इत्यादि दे सकते हैं।

कैल्शियम

बच्चों की हाइट को बढ़ाने के लिए उनके आहार में कैल्शियम युक्त फूड्स को शामिल करना न भूलें। शरीर में कैल्शियम की पूर्ति के लिए दूध और अन्य डेयरी उत्पाद को शामिल करें। इसके अलावा आप  पालक, शलजम के साग और सोया उत्पादों इत्यादि को शामिल कर सकते हैं। 

फास्फोरस

हाइट को बढ़ाने के लिए फास्फोरस जरूरी होता है। यह हड्डियों के विकास में सहायता करता है। शरीर में फास्फोरस की पूर्ति के लिए कुछ बेहतरीन स्रोत मछली, मूंगफली, मांस और कोला ड्रिंक को शामिल किया जा सकता है। 

विटामिन बी2 ( Vitamin B2)

हाइट की ग्रोथ को बेहतर करने के लिए यह विटामिन काफी जरूरी होता है। इसके सेवन से आपके शरीर की हड्डियों के साथ-साथ त्वचा, बालों और नाखूनों के विकास को भी बढ़ावा मिलता है। शरीर में विटामिन बी2 की पूर्ति के लिए अंडे, मछली, दूध और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें। 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *