मोबाइल चोरी हो गया है तो सबसे पहले करें ये 5 काम, नहीं तो मुसीबत में पड़ जाएंगे | If smartphone is stolen or lost you can do 5 things immediately

0

मोबाइल चोरी होने के बाद (mobile chori hone ke baad) हमें सबसे ज्यादा अगर किसी बात की चिंता सताती है तो है डेटा और कांटेक्ट की. किसी के साथ भी हो सकता है आप किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए हैं और अचानक पता चलता है कि आपकी पॉकेट से आपका फोन गायब है तो क्या करें. चलिए हम यहां आपको कुछ टिप्स देते हैं.

शातिर मोबाइल चोर पलक झपकते आपका फोन गायब कर सकते हैं. फोन चोरी होने के साथ ही आपके प्राइवेट डॉक्यूमेंट और पर्सनल डेटा (private document and personal data ) खतरे में पड़ जाते हैं. और इसके बाद आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है नया फोन खरीदने के लिए. तो यहां हम आपको कुछ गिफ्ट दे रहे हैं जिससे कि आप मोबाइल चोरी होने के बाद (mobile chori hone ke baad) और ज्यादा परेशानियों से बच सकते हैं.

मोबाइल चोरी हो गया है तो सबसे पहले करें ये 5 काम | 5 things you can immediately do when your phone is lost or stolen

1- एप के पासवर्ड बदलें (change your app password)

मोबाइल चोरी होने के बाद आपको पहला काम जो करना है वह है अपने ऐप के पासवर्ड बदलने का. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे फोन चुराने वाले आपके पर्सनल और दूसरी अहम जानकारियों तक पहुंच सकते हैं. आमतौर पर बैंकिंग ऐप्स खुद ब खुद अथॉन्टिकेट नहीं करते. लेकिन ई-मेल, सोशल मीडिया एसएमएस के जरिये फोन रखने वालों को एसएमएस अथॉन्टिकेशन के जरिये पासवर्ड बदलने की इजाजत देते हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल नेटवर्क पासवर्ड सिक्योरिटी और लॉगइन सेक्शन में जाकर बदल सकते हैं. जीमेल में पासवर्ड पर्सनल इन्फॉरमेशन सेक्शन में जाकर बदल सकते हैं.

2- डिवाइस लॉक करें (device lock)

अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो गया हो तो पहला काम ये करें कि डिवाइस को तुरंत लॉक कर दें. फोन नेटवर्क ऑपरेटर से संपर्क कर चिप कैंसिल कराने के लिए कहना भी जरूरी है. ताकि फोन किसी के लिए भी काम का न रह जाए. आपको ऑपरेटर की वेबसाइट से पता चल जाएगा कि इसके लिए किससे संपर्क करना है. IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) से भी ऐसा करना संभव है. यह एक इंटरनशनेल रजिस्ट्री होती है, जिससे आप मोबाइल को तुरंत बंद करा सकते हैं. इसलिए इस कोड को कहीं लिख कर रख लें. डिवाइस बॉक्स या मोबाइल फोन में ये नंबर आपको मिल जाएगा.

3- पुलिस में रिपोर्ट करें

मोबाइल चोरी पर पुलिस में शिकायत दर्ज जरूर कराएं. इससे आपके पास फोन चोरी हो जाने का सुबूत रहेगा. बैंक, बीमा कंपनी और कुछ दूसरी जगहों पर भी आपको इस सुबूत की जरूरत पड़ सकती है.

4- परिवार वालों को जरूर बताएं

फोन चोरी हो जाने पर परिवार वालों और दोस्तों को बताना जरूरी है. क्योंकि अपराधी मैसेजिंग ऐप या सोशल नेटवर्क पर आपके रिश्तेदारों और दोस्तों के कॉन्टेक्ट खोज कर उन्हें स्कैम का शिकार बना सकते हैं.

5- वित्तीय संस्थानों को सूचित करें

इससे बैंक आपके फोन पर मौजूद ऐप को ब्लॉक कर सकेंगे. अगर अपराधी आपके अकाउंट से पैसा किसी थर्ड पार्टी अकाउंट में ट्रांसफर कर रहे हैं तो यह भी रुक सकेगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *