जहांगीरपुरी हिंसा : हनुमान जयंती पर ऐसे जलाई गई दिल्ली, अब UP में बड़ी साजिश का पर्दाफाश

0

जहांगीरपुरी हिंसा (jahangirpuri violence) ने एक बार फिर से दिल्ली को दहला दिया है. उत्तर पश्चिमी दिल्ली (North West Delhi) के जहांगीरपुरी इलाके में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, शनिवार को हनुमान जयंती (Hanuman jayanti) जुलूस के दौरान ये हिंसा भड़की, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं.

Communal clash on Hanuman Jayanti: हिंसा के बाद जहांगीरपुर में शांति कायम करने के लिए सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया. RAF के जवान भी सड़कों पर उतर गए हैं. यह पूरी घटना शाम 5 से 5.30 बजे के बीच में घटी. तब हनुमान जयंती की शोभायात्रा जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास से गुजर रही थी. उसी समय शोभायात्रा पर पथराव शुरू हो गया. सड़कों पर काफी दूर से पत्थर फेंके जा रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार इस हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया. कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. वहीं कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. जब गाड़िया जलाई गई. लोग सड़कों पर इधर-उधर भागते दिखे.

आर्म्स एक्ट, दंगे और हत्या की कोशिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के जरिए हमलावर लोगों की पहचान की जा रही है. जिनकी गिरफ्तारी की कोशिश होगी. कल रात हालात काबू में करने के बाद दिल्ली पुलिस ने नाइट विजन ड्रोन की मदद से जहांगीरपुरी इलाके का जायजा लिया. ताकि पता चल सके कि किसी की छत पर पत्थर या हथियार तो नहीं जमा किए गए हैं.

दिल्ली में कुल हुई हिंसा की जांच के लिए दिल्ली पुलिस से लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय सभी एक्शन में आ चुके हैं. हिंसा की जांच के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं. इस पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच करेगी. साजिश के एंगल से भी दिल्ली उपद्रव की जांच की जाएगी.

हालांकि शुरुआती जांच पहले से साजिश की तरफ इशारा कर रही है. क्योंकि ये सवाल भी उठ रहे हैं कि घटना के वक्त सड़कों पर फेंके गए इतने पत्थर अचानक कहां से आए. क्या ये पहले से जमा कर रखे गए थे.

यूपी में भी जहांगीरपुरी हिंसा के बाद किया गया अलर्ट

यूपी पुलिस (UP Police) ने शनिवार को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके में हनुमान जयंती जुलूस (Hanuman Jayanti procession) के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प के बाद राज्यव्यापी अलर्ट जारी किया. उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके में हनुमान जयंती जुलूस (Hanuman Jayanti procession) के दौरान भड़की हिंसा के बाद राज्यव्यापी अलर्ट जारी किया. यूपी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( ADGP) प्रशांत कुमार ने बताया कि क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों को दिल्ली के जहांगीरपुरी घटना के बाद अपने-अपने जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है. अधिकारी ने बताया, “खासकर दिल्ली से सटे जिलों में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टालने के लिए अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है . “उन्होंने कहा कि अधिकारियों को मोबाइल पर रहने और क्षेत्र में वर्चस्व बनाए रखने के लिए भी कहा गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *