Ukraine war: इस दिन युद्ध खत्म करेंगे Putin, इस ‘कसाई’ की कसम से क्यों कांपा NATO?

0

Ukraine war: रूस Russia और यूक्रेन Ukraine के बीच चल रही जंग अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच रही है. पुतिन किसी भी कीमत पर इस युद्ध को जीतना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने अपने सबसे भरोसेमंद शख्स को जंग की जिम्मेदारी सौंपी है.

यही वो शख्स है जिसने पुतिन को भरोसा दिया है कि वो किसी भी कीमत पर यूक्रेन को घुटनों पर ला देगा…यही वो शख्स है जिसे सीरिया का कसाई कहा जाता है… यही वो शख्स है जिसने एक ही झटके में यूक्रेन के 52 लोगों को खत्म कर दिया…इस शख्स का नाम है कैप्टन जनरल अलेक्जेंडर ड्वोर्निकोव….पुतिन ने ड्वोर्निकोव को क्यों चुना इसके बारे में बताने से पहले आपको यह जान लेना जरूरी है कि पुतिन कब तक इस जंग की जीत का ऐलान करना चाहते हैं…जी हां पुतिन ने तारीख तय कर दी है और वह तारीख है 9 मई… पुतिन चाहते हैं कि 9 मई को उनकी सेना उन्हें जीत का तोहफा दें क्योंकि इसी दिन 1945 में दूसरे विश्व युद्ध को खत्म करके नाजी जर्मनी को आत्मसमर्पण कराया गया था…पुतिन नाजी जर्मनी के आत्मसमर्पण की रूसी वर्षगांठ को यूक्रेन की हार से जोड़कर दुनिया को संदेश देना चाहते हैं…और इसके लिए उन्होंने जिम्मेदारी दी है …कैप्टन जनरल अलेक्जेंडर ड्वोर्निकोव को जिन्हें’सीरिया का कसाई’ भी कहा जाता है…2016 में ड्वोर्निकोव ने मध्य पूर्व में रूस के क्रूर हस्तक्षेप की कमान संभाली थी और सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को गृह युद्ध में अपने दुश्मनों को कुचलने में मदद की थी…बताया जा रहा है कि यूक्रेन थे क्रामटोर्स्क रेलवे स्टेशन पर हुए हमले के पीछे भी उन्हीं का हाथ है…और अब कैप्टन जर्नल एलेग्जेंडर पुतिन के लिए पूरे डोनबास पर कब्जा करने की योजना पर काम कर रहे हैं…

कैप्टन जनरल अलेक्जेंडर ड्वोर्निकोव एक निर्मम और क्रूर शख्स है जिसे सिर्फ अपने लक्ष्य की परवाह है…बताया जाता है 2015 और 16 के दौरान सीरिया में रसायनिक हथियारों से जो हमले हुए उसके पीछे इसी शख्स का हाथ था…ड्वोर्निकोव के खौफ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पश्चिमी यानी नैटो के तमाम जर्नल भी इस शख्स युद्ध कौशल को सलाम करते हैं…ड्वोर्निकोव को काला सागर और क्रीमियन प्रायद्वीप की देखरेख की जिम्मेदारी भी दी गई है, जिसे 2014 में रूस ने जब्त कर लिया था। पुतिन रूस और क्रीमिया के बीच एक गलियारा बनाना चाहते हैं – ऐसा कुछ जिसे भारी यूक्रेनी प्रतिरोध रोक रहा है…जबसे पुतिन ने सीरिया के इस कसाई को यूक्रेन फतेह की जिम्मेदारी सौंपी है तब से नाटो प्रमुखों ने आने वाले हफ्तों में उनके निर्णय लेने की भविष्यवाणी करने के लिए उनकी उपलब्धियों और सामरिक प्राथमिकताओं का एक डेटाबेस जमा करना शुरू कर दिया है…

अलेक्सांद्र व्लादिमीरोविच ड्वोर्निकोव का जन्म 1961 में उससुरीस्क, प्रिमोर्स्की क्राय, सोवियत संघ में हुआ था और वो 1978 में सोवियत सेना में शामिल हुए थे। शीत युद्ध के दौरान और बाद में वह सोवियत और रूसी सेनाओं के रैंक में ऊपर उठे, उन्होंने कमान संभाली। 2008 में 5 वीं रेड बैनर आर्मी, सितंबर 2015 से जून 2016 तक सीरिया में रूसी सेना की कमान और सितंबर 2016 से दक्षिणी सैन्य जिले की जिम्मेदारी. सीरिया के कसाई नाम से मशहूर इस शख्स ने हर मोर्चे पर खुद को साबित किया और इसीलिए अब यूक्रेन की सेना घबरा रही है कि क्या यह शख्स 9 मई को पुतिन की झोली में यूक्रेन फतेह का तोहफा डालेगा ?

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *