ग्रीष्मा वेकारिया हत्याकांड, सनकी आशिक की खौफनाक कहानी

0

ग्रीष्मा वेकारिया हत्याकांड ने गुजरात को दहला दिया है। खबर है की प्यार का प्रस्ताव ठुकराए जने पर फ़ेनिल गोयानी ने परिवार वालों के सामने ग्रीष्मा का गला काट डाला.  

ग्रीष्मा वेकारिया परिवार के सदस्यों ने कहा कि उनकी बेटी की हत्या दिन दहाड़े कर दी गई, ऐसे में सरकार कैसे बेटियों की सुरक्षा का दावा कर सकती है. पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक़ फ़ेनिल बीते एक साल से ग्रीष्मा को परेशान कर रहा था. शिकायत में कहा गया है, “बीते एक साल से अभियुक्त लड़की का पीछा कर रहा था, परेशान कर रहा था. इसके बाद दोनों परिवारों में समझौता भी हुआ था.”  

दिल दहलाने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है जिसके चलते लोग पुलिस व्यवस्था और लोगों की संवेदनशीलता पर सवाल उठा रहे हैं. सूरत के कमरेज इलाके के खोलवाड लक्ष्मीधन सोसायटी की निवासी ग्रीष्मा वेकारिया अमरोली के जेजे शाह कॉलेज से बी कॉम की पढ़ाई कर रही थीं.

आरोप है कि ग्रीष्मा को फ़ेनिल पंजाक गोयानी बीते एक साल से परेशान कर रहा था. सौराष्ट्र के गारियाधर के मोटी वावडी गांव के फ़ेनिल सूरत के कापूदारा स्थित सागर सोसायटी में रहते थे. पुलिस शिकायत में यह भी दर्ज है कि, “ग्रीष्मा के परिवार वाले इस मामले को फ़ेनिल के परिवार तक ले गए थे. ग्रीष्मा के पिता के दोस्त के साथ उनके मामा भी फ़ेनिल के परिवार वालों से मिले थे, उन्होंने फ़ेनिल को ऐसा करने से रोकने को कहा था. फ़ेनिल ने भी वादा किया था कि वह ग्रीष्मा का पीछा करना छोड़ देगा.” 

शिकायत के मुताबिक, “वैलेंटाइन डे से दो दिन पहले शनिवार की शाम को फ़ेनिल ग्रीष्मा की सोसायटी में पहुंचा. ग्रीष्मा ने उसे देखने के बाद अपने पिता के बड़े भाई सुभाष वेकारियो को बताया. सुभाष ने फ़ेनिल को रोकने को कोशिश की, लेकिन उसने पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया.” “ग्रीष्मा के 17 साल के भाई और शिकायतकर्ता ध्रुव ने भी फ़ेनिल को रोकने की कोशिश की, लेकिन फ़ेनिल ने उसके हाथ और सिर पर चाकू से वार किया.”  

शिकायत के मुताबिक, “ग्रीष्मा ने भी अपने चाचा और भाई को बचाने की कोशिश की, लेकिन फ़ेनिल ने ग्रीष्मा के गले पर चाकू रख दिया. ग्रीष्मा के माता-पिता और दूसरे परिवार वाले उससे जान बख्शने को कहते रहे, लेकिन लेकिन उसने ग्रीष्मा का गला काट दिया.” 

बीबीसी हिंदी में छपी खबर के मुताबिक, इस घटना के बाद सूरत रेंज के आईजी राजकुमार पांडियन ने नागरिकों से अपील की है कि ‘अगर परिवार की लड़की के साथ कोई छेड़छाड़ कर रहा है या परेशान कर रहा है तो सामाजिक प्रतिष्ठा की चिंता किए बिना पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.’   

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed