दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, इन सीटों पर है सबकी नजर

0
Voting for the second phase is over, all eyes are on these seats

Voting for the second phase is over, all eyes are on these seats

दूसरे चरण की वोटिंग हो चुकी है और मतदान प्रतिशत के हिसाब से ये कहना मुश्किल है कि लोगों ने किसे वोट किया है. यहां हम आपको उन सीटों के बारे में बता रहे हैं जिन पर सभी की नगाह है.

रामपुर

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और प्रमुख मुसलमान चेहरा और रामपुर से सांसद आज़म ख़ान इस बार रामपुर विधानसभा सीट पर जेल से ही मैदान में हैं. 80 के दशक से रामपुर की ये सीट आज़म ख़ान और उनके परिवार के पास ही रही है.

आज़म ख़ान ख़ुद इस सीट से नौ बार चुनाव जीत चुके हैं. आज़म ख़ान के ख़िलाफ़ कई मुक़दमे दर्ज करवाने वाले कार्यकर्ता आकाश सक्सेना को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने यहां नवाब ख़ानदान के काज़िम अली ख़ान को टिकट दिया है जबकि बसपा से सदाक़त हुसैन मैदान में हैं.

आज़म ख़ान अपने राजनीतिक वर्चस्व को बरक़रार रखने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. जेल में होने की वजह से उन्हें भावनात्मक समर्थन भी मिल रहा है.

रामपुर की ही स्वार सीट भी इस बार चर्चा में हैं. यहां से आज़म ख़ान के बेटे अब्दुल्ला आज़म मैदान में हैं. आज़म कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुए हैं. अब्दुल्ला आज़म ने 2017 का चुनाव भी जीता था, लेकिन अदालत ने उनके उम्र से जुड़े दस्तावेज़ों को फ़र्ज़ी पाया था और उनका चुनाव रद्द कर दिया था. इस सीट पर उनका मुक़ाबला बीजेपी-अपना दल (सोनेलाल) गठबंधन के उम्मीदवार हैदर अली से है. हैदर अली बीजेपी गठबंधन के एकमात्र मुसलमान उम्मीदवार हैं और उन्हें काफ़ी सुर्ख़ियां मिल रही हैं. इस सीट पर कांग्रेस ने रक्षपाल और बसपा ने शंकरपाल को टिकट दिया है.

कुंदरकी

मुरादाबाद ज़िले में सबसे रोचक मुक़ाबला कुंदरकी सीट पर है जहां समाजवादी पार्टी से टिकट कटने के बाद मौजूदा विधायक हाजी रिज़वान बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. संभल से सांसद शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क़ के पोते ज़ियाउर्रहमान यहां से समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं. दोनों ही उम्मीदवार तुर्क समुदाय से हैं. वहीं बीजेपी ने कमल प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर बीजेपी अभी तक सिर्फ़ एक बार 1993 में जीती थी.

शाहजहांपुर

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता सुरेश खन्ना शाहजहांपुर सीट से अपनी साख बचाने के लिए मैदान में हैं. सुरेश खन्ना अब तक इस सीट पर आठ बार विधायक चुने जा चुके हैं. इस बार उनका मुक़ाबला सपा गठबंधन के तनवीर ख़ान और बसपा के सर्वेश पांडे से है. कांग्रेस ने यहां पूनम पांडे को उम्मीदवार बनाया है.

अमरोहा

अमरोहा मुसलमान बहुल विधानसभा सीट है और यहां से समाजवादी पार्टी जीतती रही है. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार महबूब अली यहां से पांच बार चुनाव जीत चुके हैं. यहां हुए पिछले दो चुनावों में महबूब अली ने ही जीत हासिल की है. दूसरे नंबर पर दोनों बार बसपा रही है. इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार सलीम ख़ान ने चुनाव से दो दिन पहले समाजवादी पार्टी उम्मीदवार को समर्थन दे दिया है. बहुजन समाज पार्टी से नवेद अयाज़ दावेदारी ठोक रहे हैं. युवा उम्मीदवार नवेद अयाज़ ने मुक़ाबले को रोचक कर दिया है. बीजेपी से राम सिंह सैनी ने भी पूरा ज़ोर लगाया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *