दुनिया का सबसे महंगा सफर, इस ट्रेन में आपको जन्नत दिखाई देगी!

0

दुनिया का सबसे महंगा सफर कर आने वाली ट्रेन तैयार है. दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से गुरुवार को दुनिया की सबसे महंगी ट्रेन के सफर की शुरुआत हुई. यह ट्रेन चलता-फिरता फाइव स्टार होटल है.

दुनिया का सबसे महंगा सफर कर आने वाली ट्रेन में बैठने के लिए 74 सीटें हैं. इस लग्जरी ट्रेन को कोरोनावायरस के चलते पिछले साल बंद कर दिया गया था. लेकिन अब एक बार फिर से इसकी शुरुआत की गई है. दुनिया भर के कई हिस्सों में इस तरह की लग्जरी ट्रेन चलती हैं. भारत में चलने वाली इस ट्रेन का नाम महाराजा एक्सप्रेस है.

4 दिन का सफर और जन्नत सी सुविधाएं

ट्रेन एक तरीके से चलता-फिरता फाइव स्टार होटल है. इस ट्रेन में 74 सीटें हैं, गुरुवार को 70 से ज्यादा यात्रियों ने अपना सफर शुरू किया. 4 दिन और 3 रात के सफर में यात्री दिल्ली से आगरा, रणथंभौर और जयपुर यात्री जाएंगे. वहां से फिर दिल्ली लौट कर आएंगे.

इस शाही सफर में वाकई यात्रियों को किसी महाराजा के महल की तरह अनुभव होता है. वहीं अगर किराए की बात की जाए तो महाराजा एक्सप्रेस की ट्रेन की टिकट तकरीबन 2 लाख से 15 लाख तक है. महाराजा एक्सप्रेस के पास 5 तरह के ट्रेन के पैकेज मौजूद हैं.

देश में महाराजा एक्सप्रेस जितनी प्रसिद्ध है, उतनी ही विश्व में भी प्रसिद्ध है. महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन को साल 2017 में विश्व के सबसे लग्जरी ट्रेन का अवार्ड मिल चुका है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *