India vs Pakistan T20 World Cup 2021: आजम-रिजवान ने भारत को 10 विकेट से हराया, विराट कहां चूक गए?

0

India vs Pakistan T20: कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की शतकीय साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने भारत के दिए 152 रन के लक्ष्य को 17.5 ओवर में हासिल कर 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

पाकिस्तान ने विश्व कप के किसी भी मुक़ाबले में भारत के ख़िलाफ़ जीत दर्ज नहीं की थी. पाकिस्तान की यह ऐतिहासिक जीत है. पहली पारी में भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया था. शुरुआती झटकों के बाद भारतीय टीम संभली और इसमें कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत की बड़ी भूमिका रही. कोहली ने 57 रन और पंत ने 39 रन बनाए.

बाबर ने 52 गेंदो पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली। जबकि रिजवान 55 गेंदो पर 79 बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान आजम ने रिजवान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी बनाई। इस बीच आजम ने 40 गेंदो पर 50 रन बनाए, वहीं रिजवान ने 41 गेंदो पर अर्धशतक जड़ा।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed