UP election: प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा, 20 लाख सरकारी नौकरियां, बिजली बिल माफ

0

UP election: कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसानों का लोन माफ किया जाएगा। साथ ही 20 लाख सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। 

कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी शनिवार को बाराबंकी से तीन प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार यूपी में आती है तो स्कूली लड़कियों के लिए मुफ्त ई-स्कूटी और मोबाइल फोन, कृषि ऋण माफी, गरीब परिवारों को 25,000 रुपया प्रति वर्ष, सभी के लिए बिजली बिल आधा और कोविड अवधि के लंबित बिजली बिलों की पूर्ण माफी होगी।

उन्होंने आगे कहा- हम 20 लाख सरकारी नौकरी भी देंगे। चावल और गेहूं के लिए एमएसपी 2500 रुपये प्रति क्विंटल और गन्ने के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल किसानों को मिलेगा। इस दौरान प्रियंका गांधी खेतों में महिलाओं से बात करती भी दिखीं। उन्होंने, उनके हाथ से खाना भी खाया। प्रियंका गांधी ने- “मैं उनकी कामकाजी परिस्थितियों को समझना चाहती हूं कि वे अपनी बेटियों की परवरिश कैसे कर रही हैं और क्या वे उन्हें शिक्षित करने में सक्षम हैं”।

बाराबंकी से बुंदेलखंड, सहारनपुर से मथुरा और वाराणसी से रायबरेली तक ये तीन यात्राएं एक नवंबर तक चलेंगी। वाराणसी से रायबरेली की यात्रा का नेतृत्व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी करेंगे। यह प्रतिज्ञा यात्रा अवध क्षेत्र को कवर करेगा। बाराबंकी-बुंदेलखंड मार्ग का नेतृत्व पीएल पुनिया और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य करेंगे। जबकि सहारनपुर-मथुरा मार्ग को के लिए पार्टी का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम करेंगे।

इन रैलियों के दौरान कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र के अलावा राज्य के लोगों को अपने ”सात वादे” बताएगी। कांग्रेस की यह यात्रा 12,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस, नुक्कड़ सभा, मंदिर के दर्शन, रोड शो, जन सभा आदि का आयोजन किया जाएगा।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *