सरकार क्यों चाहती है नई नवेली दुल्हन 1 साल तक बच्चा पैदा ना करें? जानिए वजह

0

नई नवेली दुल्हन के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है क्योंकि श्रीलंका की सरकार ने नवविवाहित जोड़ों से बच्चा ना पैदा करने के लिए कहा है. सरकार ने नई नवेली दुल्हनों और मां बनने की इच्छुक महिलाओं से की है अपील-एक साल के लिए टाल दें प्रेग्नेंसी, जानिए क्या है इस अपील की वजह…

श्रीलंका में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट (CoronaVirus Delta Variant) के मामले ज्यादा मिल रहे हैं जिसकी वजह से यहां कोहराम मचा है. इस बीच डेल्टा वेरिएंट के खतरे से बचने के लिए श्रीलंका की सरकार ने नई शादीशुदा महिलाओं से कुछ समय के लिये प्रेगनेंसी टालने की अपील की है. दरअसल, स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पिछले कुछ महीनों में करीब 40 गर्भवती महिलाओं की मौत हो गई है, जिसके बाद सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये सलाह दी गई है. बता दें कि इससे पहले भारत मे भी महाराष्ट्र में जीका वायरस के कारण महिलाओं को ऐसी ही सलाह जारी की गई थी.

सरकार की सलाह पर हुआ विवाद तो बैकफुट पर आई


इस तरह से सरकार के द्वारा दी गई सलाह पर कुछ विवाद भी हुआ, जिसके बाद देश की प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल, महामारी और कोविड रोग नियंत्रण मंत्री डॉ. सुदर्शनी फर्नांडोपुले ने कहा कि देश में कोरोना की रोकथाम के लिये बनी एक्सपर्ट कमेटी की सलाह पर ये बात पब्लिक डोमेन में पहुंचाई गई थी. उन्होंने कहा कि इस सलाह में जच्चा और बच्चा दोनों की सुरक्षा के लिये महिलाओं को एक साल तक प्रेगनेंसी रोकने की बात कही गई थी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट शुरुआती वायरस से ज्यादा घातक है और तेजी से फैलता है. इसलिए ये सलाह सही है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *