जैकलीन फर्नांडिस कैसे हुईं मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट का शिकार, ED को मिला सुराग
मनी लांड्रिंग केस में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली में सोमवार को पूछताछ की. सूत्रों ने कहा कि 200 करोड़ रुपये के जिस मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में जैकलीन से पूछताछ हुई है
नई दिल्ली: सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली में सोमवार को पूछताछ की. सूत्रों ने कहा कि 200 करोड़ रुपये के जिस मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में जैकलीन से पूछताछ हुई है वह उस रैकेट की शिकार हुई हैं. सूत्रों ने कहा कि जैकलीन से एक गवाह के तौर पर पूछताछ की गई है.
जैकलीन फर्नांडिस के साथ हुई बड़ी धोखाधड़ी
ईडी सूत्रों के मुताबिक, सुकेश और उसकी कथित पार्टनर लीना पॉल ने मशहूर फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ भी फाइनेंशियल धोखाधड़ी की थी, जिसके चलते ED ने जैकलीन के बयान दर्ज किए. जैकलीन लीना पॉल के झांसे में आ गयी थीं तो उसके जरिये सुकेश ने उन्हें भी धोखाधड़ी के लिए टारगेट किया था.
बता दें कि सुकेश पर दिल्ली पुलिस ने 200 करोड़ की ठगी का केस दर्ज किया है. तिहाड़ जेल में रहकर ठगी की गई थी. इसी मामले में ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था. ईडी ने हाल ही में उसकी गाड़ियों ,बंगले और दूसरीं महंगी संपत्तियों को जब्त किया था.
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने तिहाड़ जेल के कैदी सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ धोखाधड़ी, रंगदारी और आपराधिक साजिश का एक और मामला दर्ज किया है. ये एफआईआर रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर मालविंदर मोहन सिंह की पत्नी की शिकायत पर की गई है.
यह भी पढ़ें:
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
- CII India Europe Business and Sustainability Conclave 2024: एजुकेशन सेक्टर में अडानी ग्रुप नया एक्सपेरिमेंट, यूरोप की बड़ी आईटी कंपनी जॉइस्ट इनोवेशन पार्क से किया एमओयू
(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)