तालिबान ने भारत को दिया बड़ा झटका, अब क्या करेंगे पीएम मोदी

0

अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) की मौजूदा स्थिति का असर अब उसके पड़ोसी मुल्कों पर पड़ने लगा है. भारत ने कहा है कि तालिबान (Taliban) ने उसके साथ सीमापार व्यापार बंद कर दिया है.

भारत के लिए व्यापार के मामले में अफ़ग़ानिस्तान उसका सबसे बड़ा सहयोगी है. अफ़ग़ानिस्तान में डैम, स्कूल और सड़कों के विकास के लिए भारत ने लाखों डॉलर का निवेश किया है. लेकिन अब तालिबान का ये कदम भारत के लिए मुश्किलें खड़ी करेगा.

भारत ने कहा है कि तालिबान ने उसके साथ सीमापार व्यापार बंद कर दिया है.

आम तौर पर दोनों मुल्कों के बीच मालवाहक गाड़ियां पाकिस्तान के रास्ते से होते हुए गुज़रती हैं.

फ़ेडेरेशन ऑफ़ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइज़ेशन (एफ़आईईओ) ने कहा है कि गाड़ियों की आवाजाही अब रोक दी गई है जिस कारण लाखों डॉलर के सामान का आयात और निर्यात रुक गया है.

भारत के लिए व्यापार के मामले में अफ़ग़ानिस्तान उसका सबसे बड़ा सहयोगी है. अफ़ग़ानिस्तान में डैम, स्कूल और सड़कों के विकास के लिए भारत ने लाखों डॉलर का निवेश किया है.

एफ़आईईओ के महानिदेशक डॉक्टर अजय सहाय ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है, “अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति पर हम लगातार नज़र बनाए हुए हैं. वहां से आयात किया जाने वाला सामान पाकिस्तान के रास्ते हो कर भारत आता है.

फ़िलहाल तालिबान से पाकिस्तान की तरफ़ जाने वाले सभी मालवाहक गाड़ियों को रोक दिया है. कहा जाए तो एक तरह से आयात पूरी तरह ठप पड़ गया है.”

अफ़ग़ानिस्तान की निर्यात रणनीति पर इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में ड्राई फ़्रूट के बड़े आयातकों में भारत एक है.

ये भी पढ़ें:

ड्राई फ़्रूट आयात करने के मामले में अमेरिका, जर्मनी और हॉन्ग कॉन्ग के बाद भारत चौथे नंबर पर है.

रिपोर्ट के अनुसार भारत बड़ी मात्रा में ड्राई फ़्रूट का आयात अफ़ग़ानिस्तान से करता है.

भारत के अलावा पाकिस्तान भी अपनी ड्राई फ़्रूट की ज़रूरत यहीं से पूरी करता है.

रिपोर्ट के अनुसार बादाम, किशमिश, पिस्ता, अंजीर निर्यात के मामले में भारत अफ़ग़ानिस्तान का सबसे बड़ा खरीदार है.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *