अखि‍लेश यादव की कमाई कितनी है, किस सेक्टर में लगाया है कितना पैसा?

0

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कमाई कितनी है और किस सेक्टर पर उन्होंने कितना पैसा निवेश किया है. इस सवाल अक्सर लोगों के जहन में आता होगा तो यहां हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एलआईसी के साथ-साथ कई फाइनेंश‍ियल इंस्‍टीट्यूशंस की इंश्‍योरेंस पॉलिसी में निवेश किया हुआ है। वहीं उनकी पत्‍नी डिंपल यादव ने भी इंश्‍योरेंस पॉलिसी में निवेश किया हुआ है। अखिलेश यादव और डिंपल यादव का पैसों के निवेश को लेकर एकदम स्पष्ट नजरिया है. अखिलेश यादव की कमाई के बारे में उन्होंने चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट में इसके बारे में विस्तार से बताया है.

डिंपल के पास है करीब 60 लाख की ज्‍वेलरी

डिंपल यादव गोल्‍ड और डायमंड में निवेश किया हुआ है। एफिडेवि‍ट के अनुसार डिंपल के पास 2774.674 ग्राम की गोल्‍ड ज्‍वेलरी है। 203 ग्राम का मोती और 127.75 कैरेट के डायमंड्स हैं। इन सभी की कुल वैल्‍यू करीब 60 लाख रुपए है। अगर इसे आज के दाम से कैल्‍कुलेट किया जाए तो काफी ज्‍यादा होगा।

अखिलेश यादव के सेविंग अकाउंट में है कितना पैसा?

अखिलेश और डिंपल ने बैंकों, फाइनेंश‍ियल इंस्‍टीट्यूशंस और एनबीएफसी ने 8 करोड से ज्‍यादा की रकम सेव करके रखी हुई है। एफ‍िडेविट के अनुसार अखिलेश यादव ने इटावा के बैंक ऑफ बडौदा में 3 लाख रुपए से ज्‍यादा की ऑटो स्‍वीप एफएफडी कराई हुई है। जबकि सेम बैंक लखनऊ ब्रांच में 3.90 लाख रुपए जमा है। लखनऊ स्थित‍ एक्‍सिस बैंक में 35.20 लाख रुपए सेविंग अकाउंट में है। बैंक ऑफ बडौदा के इटावा ब्रांच में करीब 30 हजार रुपए और लखनऊ ब्रांच में 27 हजार रुपए जमा है। पंजाब एंड सिंध बैंक के इटावा ब्रांच में करीब 4 करोड रुपए सेव हैं। नई दिल्‍ली में एसबीआई बैंक में 89.12 लाख रुपए जमा है।

वहीं डिंपल यादव की बात करें तो बैंक ऑफ बडौदा के एफडीआर में 37.70 लाख रुपए जमा है। एचडीएफसी बैंक में 20.21 लाख, दिल्‍ली के एसबीआई बैंक में 39.28 लाख रुपए, एक्‍स‍िस बैंक में 70 लाख रुपए सिटी बैंक में करीब 31 लाख रुपए, पंजाब एंड सिंध बैंक में 67 लाख रुपए से ज्‍यादा जमा है।

इस सेक्टर में निवेश करना पसंद करते हैं यादव दंपति

उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अख‍िलेश यादव ने अपने कार्यकाल में प्रदेश के इंफ्रा पर भले ही काफी काम किया हो, लेकिन वो खुद कैसे कमाई करते हैं इसकी जानकारी उन्‍होंने अपने 2019 के लोकसभा चुनाव के एफ‍िडेविट में दिया है। वो ना तो किसी सरकारी निवेश योजना जैसे पीपीएफ, पोस्‍ट ऑफि‍स स्‍कीम में में रुपया नहीं लगाया है। ना ही उन्‍होंने शेयरों, बांड, डिबेंचर्स या किसी फंड में निवेश किया है। वो और उनकी पत्‍नी डिंपल का ज्‍यादा भरोसा इंश्‍योरेंस पॉलिसीज पर है।

सरकारी और प्राइवेट योजनाओं में नहीं किया है निवेश

2019 के लोकसभा चुनाव में दिए एफिडेविट के अनुसार अखिलेश यादव ने किसी सरकारी स्‍कीम में निवेश नहीं किया हुआ है। ना तो उन्‍होंने पोस्‍ट ऑफि‍स की निवेश योजनाओं में पैसा लगाया है। ना ही उन्‍होंने पीएफ योजना में रुपया लगाया हुआ है। इसके अलावा उन्‍होंने प्राइवेट बांड, शेयर्स या फ‍िर डिबेंचर्स में रुपया लगाया हुआ है। वो इस तरह के निवेश काफी दूर दिखाई दे रहे हैं। कुछ ऐसा ही हाल उनकी पत्‍नी डिंपल यादव का भी है।

Also Read:

इंश्‍योरेंस में किया है भारी भरकम निवेश : वहीं दूसरी ओर उन्‍होंने इंश्‍योरेंस स्‍कीम में भारी भरकम निवेश किया हुआ है। एलआईसी की 9.35 लाख रुपए का निवेश किया है। जनरल इंश्‍योरेंस में 1.19 लाख रुपए का निवेश किया है। वहीं लखनऊ स्थि‍त आरबीएस बैंक में 10 लाख रुपए की पॉलिसी ली हुई है। वहीं स्‍टांप एक्सिस बैंक लखनऊ में रेंट एग्रीमेंट के 5.64 लाख रुपए हैं। वहीं उनकी पत्‍नी डिंपल यादव की बात करें तो 19.62 लाख रुपए का निवेश बिरला लाइफ इंश्‍योरेंस में निवेश किया हुआ है। जनरल इंश्‍योरेंस में 47,890 रुपए का निवेश किया है। यानी इंश्‍योरेंस से रिलेटिड निवेश कुल 55.50 लाख रुपए का निवेश किया है।

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *