प्रियंका गांधी का यूपी दौरा 16 जुलाई से शुरू हो रहा है. मिशन 2022 की तैयारियों को धार देने के लिए वह लखनऊ आ रही हैं. क्या है उनकी पूरी प्लानिंग और कैसे कांग्रेस को को खड़ा करेंगे उत्तर प्रदेश में आइए जानते हैं.
कुछ महीनों बाद उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और प्रियंका गांधी अच्छी तरह से जानती हैं तीन चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन उनके राजनीतिक भविष्य की दशा और दिशा तय करेगा. इसीलिए प्रियंका गांधी का यूपी दौरा शुरू होने से पहले ही योगी आदित्यनाथ सरकार पर कांग्रेस ने करारा प्रहार करते हुए कहा है कि, ‘महंगाई पर सरकार से एक सीधा सवाल…आप इधर-उधर की बात न करें, ये बताएं कि ये लूट बंद कब होगी.’
प्रियंका गांधी का यूपी मिशन और महंगाई
देश में बढ़ती महंगाई ने लोगों को परेशान करके रख दिया है. डीजल-पेट्रोल के साथ ही खाद्य तेल की बढ़ती कीमतों ने घरों के ‘बजट’ को बिगाड़ने का काम किया है. बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी, केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार किए हुए हैं. कांग्रेस महासचिव और उत्तरप्रदेश (UP) की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने महंगाई (Price rise) को लेकर केंद्र सरकार से ‘सीधा सवाल’ किया है.
प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘महंगाई पर सरकार से एक सीधा सवाल…आप इधर-उधर की बात न करें, ये बताएं कि ये लूट बंद कब होगी.’ रसोई का बजट, खेत की लागत, ढुलाई का खर्च बढ़ने से समाज का हर वर्ग परेशान है और जनता को राहत मिलने तक कांग्रेस पार्टी का सड़कों पर संघर्ष जारी रहेगा.’ अपने ट्वीट के साथ उन्होंने महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन के फोटो भी अटैच किए हैं.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा का पूरा ध्यान इस समय यूपी में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों पर केंद्रित है और पार्टी संगठन में जान फूंकने के लिए वे लगातार बैठकें कर रही हैं. हाल ही में यूपी कांग्रेस सलाहकार परिषद व रणनीतिक ग्रुप के साथ वर्चुअली बैठक में प्रियंका ने कहा था कि एनडीए सरकार के दौर में बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है.
पेट्रोल-डीजल, सरसों तेल, फल-सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इसके साथ ही यूपी में पंचायत चुनावों में बड़ी पैमाने पर हुई हिंसा की घटनाओं पर उन्होंने योगी आदित्नाथ सरकार पर निशाना भी साधा था. आगामी चुनाव में कांग्रेस की रणनीति क्या होगी और प्रियंका गांधी उसको कैसे अंजाम देंगी सभी की निगाहें इस पर हैं. इसलिए प्रियंका गांधी का यूपी दौरा बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)