महंगाई पर भी हो ‘मन की बात’, घरेलू गैस सिलेंडर के बाद CNG और PNG भी महंगा

0

CNG-PNG Prices : गुरुवार को दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सीएनजी की कीमत 90 पैसे प्रति किलो बढ़ा दी गई है. वही, पीएनजी की कीमत में 1.25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. ये बढ़ी हुई दरें आज सुबह 6 बजे से लागू भी हो गई हैं.

अभी इस महीने की शुरुआत में घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में बड़ी बढ़ोतरी हुई थी, अब CNG (compressed natural gas) और PNG (piped natural gas) की कीमतें भी बढ़ गई हैं. अब सीएनजी पर चलने वाली गाड़ियों और पाइपलाइन से गैस सप्लाई वाले घरों को इसके लिए भी बढ़ाकर पैसे देने होंगे.

बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी की रिटेल कीमत 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 44.30 प्रति किलोग्राम हो गई है. राजधानी में पीएनजी की कीमत 29.66 रुपये स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गया है.

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सीएनजी की कीमत 90 पैसे प्रति किलो बढ़ा दी गई है. वही, पीएनजी की कीमत में 1.25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. ये बढ़ी हुई दरें आज सुबह 6 बजे से लागू भी हो गई हैं.

1 जुलाई से देश में कई चीजों के दामों में बढ़ोतरी हुई थी. पेट्रोल-डीजल ने तो लोगों का जीना मुहाल कर ही रखा था, इसके बाद 1 जुलाई से एलपीजी की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की थी. वहीं, अमूल दूध ने अपने 2 रुपये प्रति पैकेट कीमतें बढ़ाने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *