Site icon Rajniti.Online

Rojgaar Bazaar Portal के आंकड़े जानकर सिर चकरा जाएगा, युवाओं के Man ki Baat कब सुनेंगे मोदी?

Rojgaar Bazaar Portal पर दर्ज आंकड़े मोदी सरकार को आईना दिखाने के लिए काफी हैं. Employment की तलाश कर रहे युवाओं की यहां भीड़ है. उनके Man ki baat कोई नहीं सुन रहा.

पिछले साल दिल्ली सरकार की ओर से रोजगार बाजार पोर्टल (Rojgaar Bazaar Portal) शुरू किया गया था. दिल्ली में विनाशकारी कोविड लहर (Covid wave) के बाद अनलॉक प्रक्रिया के दौरान रोजगार बाजार दिल्ली के बेरोजगारों (Unemployed) के लिए लाइफलाइन बना हुआ है. रोजगार बाजार में जून में रोजाना लगभग एक हजार नए नौकरी खोजने वालों को पंजीकृत किया गया और 300 नई नौकरियां पोस्ट की गईं. दिल्ली सरकार ने पिछले साल नौकरी खोजने वालों और नियोक्ताओं को जोड़ने के लिए रोजगार बाजार पोर्टल Rojgaar Bazaar Portal लॉन्च किया था.

Rojgaar Portal पर टूट पड़े बेरोजगार, युवाओं पर पड़ी Corona की मार

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कुल 34,212 नौकरी खोजने वालों को पंजीकृत किया गया है. इसके अलावा 1 से 30 जून 2021 के बीच 9,522 नई भर्तियां पोस्ट की गईं. नौकरी चाहने वालों और रोजगार देने वालों के बीच में हर दिन 2500 बार व्हॉट्सऐप, फोन कॉल और सीधे आवेदन के माध्यम से संपर्क हुआ है. जून के महीने में नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं के बीच कुल मिलाकर 75,000 बार संपर्क हुआ है.

Rojgaar है नहीं portal launch करके क्या होगा?

लॉकडाउन के दौरान रोजगार बाजार पोर्टल ने व्यवसायों को डिलीवरी और उपभोक्ता सहायता के लिए कर्मचारी रखने में मदद की. जबकि अनलॉकिंग प्रक्रिया के दौरान नौकरियों में फिर से बढ़ोतरी आई है. रोजगार बाजार सभी वर्गों के लिए वन-स्टॉप पोर्टल साबित हुआ है.

सिसोदिया के मुताबिक वर्तमान में सबसे अधिक नौकरियां ग्राहक सहायता, डिलीवरी एक्जीक्यूटिव और सेल्स में हैं. रोजगार बाजार पर फुल टाइम जॉब के साथ-साथ पार्ट टाइम और वर्क फ्रॉम होम नौकरी के विकल्प भी उपलब्ध हैं. फ्रेशर्स के लिए लगभग 45 फीसदी पोस्ट उपलब्ध हैं.

वहीं पुरूष-महिला के हिसाब से देखें तो कुल 41 फीसदी नौकरी उपलब्ध हैं. जिसमें से पुरुषों के लिए 36 फीसदी और महिलाओं के लिए 23 फीसदी नौकरी उपलब्ध हैं.

दिल्ली सरकार का कहना है कि वह कोरोना महामारी के आर्थिक प्रभाव को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित है. इसलिए पिछले साल बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए Rojgaar Bazaar Portal लॉन्च किया गया.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version