Britney Spears conservatorship case: पिता से आजाद नहीं हो पाईं ब्रिटनी स्‍पीयर्स, अब आगे क्या?

0

Britney Spears conservatorship case: जानी मानी अमेरिकी पॉप गायिका ब्रिटनी स्‍पीयर्स Conservatorship मामले में अपने पिता से कोर्ट केस हार गई हैं। वह पिता जेमी स्पीयर्स के संरक्षण से आजादी चाहती थीं।

Britney Spears Conservatorship Case: जानी मानी अमेरिकी सिंगर, डांसर और एक्ट्रेस ब्रिटनी स्‍पीयर्स Conservatorship मामले में अपने पिता से कोर्ट केस हार गई हैं। वह पिता जेमी स्पीयर्स के संरक्षण से आजादी चाहती थीं और इसी संबंध में उन्‍होंने कोर्ट केस दर्ज कराया था। बीते सप्‍ताह लॉस एंजिलिस कोर्ट में ब्रिटनी स्‍पीयर्स के बयान दर्ज कराए थे। उनके और उनके पिता का यह विवाद काफी चर्चा में रहा था और केस ने कोर्ट की सुनवाई के दौरान अधिक ध्‍यान खींचा। यह मामला नए तरह का था जिसमें एक बेटी अपने पिता से आजादी चाहती थी।

क्‍या है कंजरवेटरशिप (What is Conservatorship)

कंजरवेटरशिप एक तरह की जिम्‍मेदारी है। जो लोग अपने फैसले खुद लेने में सक्षम नहीं होते हैं, उनके फैसले लेने की जिम्‍मेदारी किसी करीबी को दे दी जाती है। ब्रिटनी के तलाक के बाद उनके सभी फैसले लेने का अधिकार उनके पिता James Parnell Spears को दे दी गई थी। कोर्ट ने ब्रिटनी के पिता को उनकी संपत्ति, प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ का फैसला लेने के आदेश दिए थे। हालांकि ब्रिटनी स्‍पीयर्स इस फैसले के खिलाफ थीं और उन्‍होंने कोर्ट में इसे चुनौती दी थी।

दरअसल साल 2008 में ब्रिटनी और केविन फेडरलाइन के तलाक के बाद सिंगर को पिता के संरक्षकता (कंजरवेटरशिप) में रखा गया था. जिसके बाद से ब्रिटनी की पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक हर फैसला उनके पिता लेते हैं. मगर ब्रिटनी ऐसा नहीं चाहती थीं जिसकी वजह से उन्होंने कानून का सहारा लेने का फैसला लिया था मगर अब वह ये केस हार गई हैं.

रिया चक्रवर्ती ने किया सपोर्ट

ब्रिटनी स्पीयर्स का मामला खूब सुर्खियों में रहा है. उनके सपोर्ट में कई सेलेब्स आए थे. बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी ब्रिटनी के सपोर्ट में आईं थीं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिंगर के लिए पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था #FreeBritney.

ये भी पढ़े:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *