राहुल गांधी ने पीएम मोदी के भाषण के बाद कहीं ऐसी बात जिसकी हो रही है खूब चर्चा
राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कोरोना महामारी के दौर में विपक्ष के नेता के तौर पर उन्होंने बीजेपी सरकार से खूब सवाल पूछे हैं. अब उन्होंने पीएम मोदी के संबोधन के बाद वैक्सीनेशन पर एक अहम बात कही है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सवाल उठाया है कि जब वैक्सीन सबके लिए फ्री है तो प्राइवेट अस्पताल इसके लिए पैसे क्यों ले रहे हैं? राहुल गांधी का यह बयान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के देश के नाम उस संबोधन के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अब तक देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त वैक्सीन मिली है. अब 18 वर्ष की आयु के लोग भी इसमें जुड़ जाएंगे. सभी देशवासियों के लिए भारत सरकार ही मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी. उन्होंने कहा कि 21 जून (विश्व योग दिवस) के बाद से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार, राज्यों को वैक्सीन मुहैया कराएगी. वैक्सीन का 75 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त मुहैया कराएगी.
राहुल गांधी के बयान पर बिदक गई बीजेपी
राहुल गांधी ने जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद वैक्सीनेशन नीति और प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए लिए जा रहे पैसों पर सवाल उठाया बीजेपी की ओर से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई. लेकिन वह लगातार पीएम मोदी और सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कोरोना वायरस की दूसरी लहर में देश में बिगड़े हालात और टीकाकरण नीति में कथित गड़बड़ियों को लेकर राहुल गांधी पीएम मोदी और बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं. राहुल गांधी ने रविवार को भी मोदी सरकार को निशाना बनाया था.
राहुल गांधी ने इससे पहले ‘ब्लूटिक’ मामले में उठाए थे सवाल
बीते दिनों ट्विटर पर ब्लू टिक को लेकर उठे विवाद के बहाने तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ब्लू टिक के लिए लड़ रही है. जनता को अगर कोरोना वायरस का टीका (Coronavirus Vaccine) चाहिए तो वह आत्मनिर्भर बने. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है- कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!’ दरअसल ट्विटर ने दो दिन पहले देश के उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू (Venkaiah Naidu), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) समेत कई नेताओं के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया था. किसी भी ट्विटर हैंडल पर ब्लू टिक वेरिफाइड अकाउंट की पुष्टि करता है.
यह भी पढ़ें:
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |