Miss Universe 2021: विनर एंड्रिया मेज़ा बनीं लेकिन तारीफ इंडियन ब्यूटी की क्यों हुई ?

0

Miss Universe 2021: भारत की एडलिन कैस्टेलिनो (Adline Castelino) खिताब तो नहीं जीत पाईं, लेकिन उनसे पूछे गए सवाल पर उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिसकी खूब तारीफ हो रही है. 

Miss Universe 2021: मिस यूनिवर्स 2021 के विजेता की घोषणा हो चुकी है. मिस मैक्सीको (Miss Mexico) एंड्रिया मेज़ा (Andrea Meza) पीजेंट की विनर हैं.

miss-universe-2020-adline-castelino-gave-impressive-answer-on-corona-lockdown-question
Instagram

भारत की एडलिन कैस्टेलिनो (Adline Castelino) चौथे स्थान पर यानी तीसरी रनर-अप रहीं. एडलिन (Adline Castelino) खिताब तो नहीं जीत पाईं, लेकिन उनसे पूछे गए सवाल पर उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिसकी खूब तारीफ हो रही है.

Miss Universe 2021 में एडलिन कैस्टेलिनो (Adline Castelino) से क्या पूछा गया?

miss-universe-2020-adline-castelino-gave-impressive-answer-on-corona-lockdown-question

भारत की एडलिन कैस्टेलिनो (Adline Castelino) से पूछा गया, ‘क्या देशों को कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा देना चाहिए जबकि अर्थव्यवस्था पर खराब असर पड़ेगा या फिर अपने बॉर्डर्स खोलकर संक्रमण की दर बढ़ने देनी चाहिए?’ 

जवाब में एडलिन ने कहा, ‘भारत से आई हूं इस वजह से और इंडिया इस समय जो झेल रहा है, मुझे एक बहुत अहम बात का अहसास हुआ, आपके अपनों की हेल्थ से बढ़कर कुछ भी नहीं. आपको अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य दोनों के बीच सामंजस्य बनाना चाहिए. ऐसा तभी हो सकता है जब सरकार लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले और कुछ ऐसा करे कि इकॉनमी को भी मदद मिले.’

Miss Universe 2021 में भाग लेने वाली एडलिन कैस्टेलिनो कौन हैं?

miss-universe-2020-adline-castelino-gave-impressive-answer-on-corona-lockdown-question

एडलिन का जन्म 1998 में हुआ था. एडलिन कुवैत की हैं, 15 साल की उम्र में एडलिन मुंबई पढ़ाई के लिए आ गई थीं. उनके माता-पिता कर्नाटक के हैं. मिस यूनिवर्स 2021 के टॉप-5 में भारत की एडलिन और एंड्र‍िया के अलावा Dominican Republic, पेरू और ब्राजील की ब्यूटी कंटेस्टेंट्स भी शामिल थीं.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *