Tauktae तूफान से मची तबाही देखकर दहल जाएगा दिल

0

Tauktae तूफान सोमवार रात 8:00 से 11:00 के बीच गुजरात तट को पोरबंदर और Mahuva के बीच पार करेगा. साइक्लोन का सबसे ज्यादा असर गुजरात तट पर पहुंचने के 4 से 5 घंटे पहले होगा.

सौराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात के तटीय इलाकों में इस दौरान 185 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं जिससे भारी नुकसान का अंदेशा है. साइक्लोन के गुजरात तट को पार करने के बाद भी करीब 6 घंटे तक इसका बहुत ज्यादा असर रहेगा. सौराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात के तटीय इलाकों में इस दौरान 185 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं जिससे भारी नुकसान का अंदेशा है. 

Tauktae तूफान से मची तबाही

साइक्लोन Tauktae से प्रभावित होने वाले सभी जिलों में NDRF की 100 से ज्यादा टीमें तैनात की गई हैं. NDRF की 46 टीमें सिर्फ गुजरात में तैनात की गई हैं जो इस साइक्‍लोन से सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकता है. इस बीच,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से राज्य में चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ की स्थिति के बारे में बातचीत की. 

मुंबई एयरपोर्ट और बांद्रा-वर्ली सी लिंक को भी अगले आदेश तक के लिए बंद 

Tauktae के खतरे को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट के बाद अब बांद्रा-वर्ली सी लिंक को भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. BMC ने लोगों ने अन्य रुट्स अपनाने की अपील की है. Tauktae Chakrawat से मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में बहुत तेज हवाओं के साथ बारिश हुई,पेड़ उखड़ गए एवं ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं हैं

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *