कोरोना से जुड़ी ये खबर पढ़िए, कृपा करके थोड़ा डरिए
कोरोना से जुड़ी खबरें हम पढ़ तो रहे हैं लेकिन बचाव नहीं कर रहे. तो हमारा आग्रह है की थोड़ा संभल जाइए. क्योंकि इसकी दूसरी लहर ज्यादा जानलेवा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,59,170 नए मामले दर्ज किए गए. पिछले एक दिन में 1,761 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई.
सोमवार सुबह को जारी किए गए संक्रमण के आंकड़ों के मुकाबले आज के आंकड़े कम हैं. सोमवार को बीते 24 घंटो में 2,73,810 नए मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि एक दिन में मरने वालों की संख्या में इज़ाफा हुआ है.
अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है जिसमें 20,31,977 सक्रिय मामले हैं. मरने वालों का आंकड़ा 1,80,530 हो गया है.
कोरोना से निपटने के लिए पीएम की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वैक्सीन निर्माताओं के साथ मीटिंग करेंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होने वाली इस मुलाकात में भारत और विदेशों के वो वैक्सीन निर्माता हिस्सा लेंगे जिनकी वैक्सीन को भारत में इस्तेमाल की मंज़ूरी दी गई है.
भारत में ऑक्सफ़ोर्ड और एस्ट्राज़ेनेका की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का उत्पादन किया जा रहा है. इसके अलावा रूस की स्पूतनिक V को इस्तेमाल की मंज़ूरी दी गई है.
भारत में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग वैक्सीन ले सकेंगे.
सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई एक बैठक में इसका फ़ैसला किया.
बदलेगी टीकाकरण की प्रक्रिया
बैठक में टीकाकरण के तीसरे चरण में प्रक्रिया को ज़्यादा उदार और तेज़ करने की रणनीति को स्वीकृति दी गई.
इसके तहत एक और महत्वपूर्ण फ़ैसला वैक्सीन को खुले बाज़ार में बेचने के बारे में लिया गया.
अब वैक्सीन निर्माता हर महीने बनने वाली खुराक में से आधा हिस्सा केंद्र को देंगे. बाक़ी के आधे हिस्से को वो राज्यों और खुले बाज़ार में बेच सकेंगे. वैक्सीन निर्माताओं को इसकी कीमत की जानकारी पहले ही देनी होगी.
निजी अस्पताल भी केंद्र सरकार के हिस्से से अलग के हिस्से वाले उत्पादन से वैक्सीन ले सकेंगे.
केंद्र सरकार अपने हिस्से की वैक्सीन को प्राथमिकता के हिसाब से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को देगी.
भारत सरकार के मुताबिक़ देश में अब तक 12 करोड़ 38 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.
कोरोना: वैक्सीन ले चुके लोग भी भारत की यात्रा से बचें
भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. अमेरिका के सेंट फ़ॉर डिज़ीज कंट्रोल ने एक एडवाइज़री जारी कर लोगों को ये हिदायत दी.
एडवाइज़री के मुताबिक,“यात्रियों को भारत की किसी भी तरह की यात्रा से बचना चाहिए. भारत में कोविड के वर्तमान हालात को देखते हुए वैक्सीन की पूरी डोज़ ले चुके लोगों को भी कोविड के वैरिएंट से ख़तरा है और वो संक्रमण फैला सकते हैं, इसलिए भारत जाने से बचें.”
“अगर आपका भारत जाना ज़रूरी है, तो पहले वैक्सीन की पूरी डोज़ ले. मास्क पहने रखें, भीड़-भाड़ से बचें, 6 फीट की दूरी बनाएं रखें और हाथों को धोते रहें.”
इससे पहले सोमवार को ब्रिटेन भारत से आने वाले लोगों पर बैन लगा चुका है. नए नियमों के मुताबिक सिर्फ ब्रिटिश और आइरिश लोग ही भारत से ब्रिटेन में दाख़िल हो पाएंगे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपना भारत का दौरा रद्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें:
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |