कोरोना: दिल्लीवालों के लिए बुरी खबर, आप पर भी होगा असर

0

कोरोना काल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मदद की अपील की है और माना है कि दिल्ली में हालात ख़राब हैं. बीते रविवार को राजधानी दिल्ली में 25 हज़ार से अधिक मामले सामने आए और 161 लोगों के मौत की पुष्टि की गई.

भारत में बीते चार दिन से रोज़ाना कोरोना संक्रमण के दो लाख से अधिक नए मामले आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. दिल्ली में पॉज़िटिविटी रेट यानी संक्रमण होने की दर 30 फ़ीसद तक पहुंच गई है. इसका मतलब ये हुआ कि जांच कराने वाला हर तीसरा शख़्स संक्रमित मिल रहा है. दैनिक हिंदुस्तान की ख़बर के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मदद की अपील की है और माना है कि दिल्ली में हालात ख़राब हैं.

कोरोना के कारण दिल्ली में रात का कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन लागू

दिल्ली में रात का कर्फ्यू लागू है और वीकेंड पर लॉकडाउन लागू था, बावजूद इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा था कि जिन लोगों ने वैक्सीन ली है वो सुरक्षित होंगे लेकिन देश में अभी तक सिर्फ़ 1.61 करोड़ लोगों को ही टीके की दोनों ख़ुराक मिल सकी है. बीते रविवार को राजधानी दिल्ली में 25 हज़ार से अधिक मामले सामने आए और 161 लोगों के मौत की पुष्टि की गई.

कुंभ से लौटे लोगों को 14 दिन आइसोलेशन में रहने की हिदायत

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हरिद्वार में कुंभ से लौटने वालों को दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से अपनी जानकारी साझा करने और 14 दिन तक आइसोलेशन में रहने को कहा है. दिल्ली सरकार के इस आदेश में कहा गया है कि कुंभ से लौटे हर शख़्स को यह विवरण देना अनिवार्य है और अगर कोई कुंभ से लौटने के बाद आइसोलेशन में नहीं रहता है और सही जानकारी अपलोड नहीं करता है तो उसे ज़िला मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा और फिर उस सरकारी क्वारंटीन सेंटर भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *