अखिलेश ने मनाई होली, सैफई पहुंची सपाईयों की टोली

0

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव में पूरे परिवार के साथ जमकर होली खेली. पूरे मंच को फुलों से सजाया गया था. अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं और वहां पहुंचे लोगों के साथ फुलों की होली खेले. 

देशभर में रंगों का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव में पूरे परिवार के साथ जमकर होली खेली. पूरे मंच को फुलों से सजाया गया था. अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं और वहां पहुंचे लोगों के साथ फुलों की होली खेले.

इस दौरान उनके साथ सपा के महासचिव रामगोपाल यादव समते पार्टी के तमाम कार्यकर्ता सैफई में मौजूद रहें. होली के अवसर पर सपा चीफ ने ट्वीट किया- होलिका दहन एवं होली की सतरंगी शुभकामनाएं एवं बधाई. आइए भारतीय संस्कृति के बहुरंगी रंगों में रंग कर प्रेम एवं सौहार्द से एक-दूजे के गले लगे.

अखिलेश ने सैफई मेंंमनाईई होली

बता दें कि अखिलेश यादव बीते रविवार को परिवार के साथ लखनऊ से सैफई के लिए रवाना हुए. कन्नौज में फगुआ टोल प्लाजा के पास पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से श्रद्धा के साथ परंपरागत तरीके से होली मनाने और जन जन के बीच भाईचारे का संदेश देने की अपील की. 

अखिलेश ने मनाई होली, बस से की यात्रा 

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ से घर जाते समय कन्नौज में छिबरामऊ से तालग्राम के बीच करीब 10 किमी की दूरी रोडवेज बस से तय की. उनके साथ दोनों बेटियां भी बस में थीं. उन्होंने ट्वीट किया किया, ‘होली पर घर जाते हुए एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज बस में यात्रा की. जितनी अच्छी सड़क बनाई, उतनी ही अच्छी बसों पर जनता का पूरा हक है, यही सोचकर हमने दुनिया की सबसे अच्छी बसें चलाने का निर्णय लिया था.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *