सेना भर्ती में बड़ा खेल, ये लोग जाएंगे जेल?

0
CAG report reveals army's biggest headache

सेना भर्ती में बड़ा घोटाला सामने आया है. सीबीआई की पड़ताल में कई ऐसे राजफाश हुए हैं जो आपको हैरान कर देंगे. सीबीआई का दावा है कि उसने भारतीय सेना में एक बड़े भर्ती घोटाले का भंडाफोड़ किया है. एजेंसी ने 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

सीबीआई का दावा है कि उसने भारतीय सेना भर्ती में घोटाले से जुड़ा एक बड़ा भंडाफोड़ किया है. एजेंसी ने 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के पांच अधिकारियों समेत सेना के कुल 17 अधिकारी शामिल हैं. 

सेना भर्ती घोटाले में सैन्य अधिकारियों के रिश्तेदार शामिल

सैन्य अधिकारियों के अलावा सीबीआई ने अलग अलग अधिकारियों के छह रिश्तेदारों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है जो सेना भर्ती घोटाले में शामिल थे. सेना ने कहा है कि ‘उसकी अपनी खुफिया एजेंसी पहले ही मामले की जांच कर चुकी है और अब चूंकि इसमें नागरिक भी शामिल पाए गए हैं और तफ्तीश के लिए कई एजेंसियों के बीच समन्वय की जरूरत होगी, इसीलिए जांच को सीबीआई के हवाले कर दिया गया है.’

सेना भर्ती घोटाले में 30 अलग अलग ठिकानों पर छापे

सीबीआई ने सोमवार 15 मार्च को इस जांच के तहत पूरे देश में 30 अलग अलग ठिकानों पर छापे मारे. इनमें पंजाब में कपूरथला और बठिंडा, दिल्ली, हरियाणा में कैथल और पलवल, उत्तर प्रदेश में लखनऊ, बरेली और गोरखपुर, विशाखापत्तनम, जयपुर और असम में गुवाहाटी, जोरहाट और चिरंगांव में ठिकाने शामिल हैं. सीबीआई ने कहा है कि इन छापों में सेना भर्ती से जुड़े कई कागजात मिले हैं और इनका अध्ययन किया जा रहा है.

सीबीआई की एफआईआर ब्रिगेडियर (विजिलेंस) वीके पुरोहित की शिकायत पर आधारित हैं. उन्होंने कहा था कि 28 फरवरी 2021 को उन्हें जानकारी मिली थी कि सेना में भर्ती के लिए अस्थायी रूप से ठुकरा दिए गए उम्मीदवारों को दिल्ली के बेस अस्पताल में मेडिकल परीक्षा में पास कराने के लिए सेना के कई कर्मचारियों ने रिश्वत ली. सैन्य कर्मचारियों पर सेना के सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के कई केंद्रों पर रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं.

ऐसे होता था सेना भर्ती घोटाला?

इस मामले में एक नायब सूबेदार पर आरोप है कि उसने एक हवलदार के बेटे का एसएसबी में चयन कराने के लिए उस हवलदार से पैसे लिए. एक लेफ्टिनेंट पर आरोप है कि उसने अपने चयन के लिए इसी नायब सूबेदार और एक लेफ्टिनेंट कर्नल को 10 लाख रुपये की रिश्वत दी. इस मामले को लेकर सरकार और सेना में उच्च पदों तक चिंता की लहर दौड़ गई है, जिसकी वजह से मामले की तह तक पहुंचने के लिए तुरंत कार्यवाई की जा रही है. सेना से सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भी मामले पर आश्चर्य और खेद जाहिर किया है.

सेना में इस तरह के भ्रष्टाचार को रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं, लेकिन इसके बावजूद सेना भर्ती घोटाले को देखते हुए यह नहीं कहा जा सकता कि सेना भ्रष्टाचार से परे है.

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *