राहुल गांधी के मुहावरों वाले ट्वीट की मार, एक तीर से किए कई शिकार

0

राहुल गांधी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से केंद्र सरकार को चौतरफा घेरने की कोशिश की है.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में मुहावरों से केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. अपने एक ट्वीट से उन्होंने सरकारी जांच एजेंसियां, मीडिया और किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सरकार जांच एजेंसियों का गलत ढंग से इस्तेमाल कर रही है. मीडिया पूरी तरह से सरकार के सामने नतमस्तक हो गया है और किसान आंदोलन सरकार के लिए कोई मायने नहीं रखता.

राहुल गांधी का ट्वीट एक इशारे अनेक

राहुल गांधी ने कहा है कि मीडिया मोदी सरकार के सामने भीगी बिल्ली बन गया है. इतना ही नहीं उन्होंने ईडी, सीबीआई और आईटी डिपार्टमेंट जैसी जांच एजेंसियों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि यह सभी जांच एजेंसियां पीएम मोदी की उंगलियों पर नाच रही हैं. उन्होंने कहा है कि किसान आंदोलन के सामने मोदी सरकार की वही हालत है जैसे ‘खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे’

चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने इन दिनों दक्षिण भारत में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उनका चुनाव प्रचार का तरीका बेहद खास और अलग होता है. चुनाव प्रचार के दौरान वह जनता के बीच रहकर संवाद करते हैं. उनके साथ खाते-पीते और बातें कर रहे हैं. इस चुनाव प्रचार में भी वो ऐसा ही कर रहे हैं. कभी वह लोगों के साथ खाना खा रहे हैं. तो कभी मछुआरों के साथ मछली पकड़ने के लिए गोता लगाते हुए दिखाई दिए. इन सब के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं. अब राहुल गांधी का एक वीडियो और वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुशअप्स मार रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *