सेक्स के दौरान ऑर्गेज्म के लिए क्लिटोरिस जरूरी है या G-Spot?

0

G-Spot का सेक्स और ऑर्गेज्म से क्या संबंध है. महिलाओं के शरीर में वह कौन सा अंग है जिससे उन्हें ऑर्गेज्म होता है. महिलाओं के शरीर को लेकर कई मिथ हैं. इस लेख में हम उन्हीं मिथों के बारे में बात करेंगे.

सेक्स और ऑर्गेज्म के लिए क्यों जरूरी है क्लिटोरिस?

क्लिटोरिस महिलाओं के शरीर का वह अंग है जिसको सेक्स के दौरान रगड़ने से उन्हें और ऑर्गेज्म होता है. आमतौर पर महिलाओं के शरीर के इस अंग के बारे में बात नहीं की जाती. स्कूल के दिनों में पढ़ाई गई किताबों में भी इस अंग का जिक्र नहीं मिलता है. लेकिन यह महिलाओं के शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है. महिलाओं की वजाइना के ऊपर यह किसी मटर के दाने के आकार का दिखाई देता है लेकिन वजाइना के अंदर इसकी लंबाई करीब 10 सेंटीमीटर होती है. सेक्स के दौरान इसी अंग में रगड़ महसूस होने पर महिलाओं का स्खलन होता है.

क्लिटोरिस पुरुषों के लिंग की तरह दिखता है. पुरुषों के शरीर में जो काम लिंग का होता है वही काम महिलाओं के शरीर में क्लिटोरिस का होता है. आपको बता दें कि महिलाओं को ऑर्गेज्म क्लिटोरिस से होता है वजाइना से नहीं. इसलिए अगर आपको लगता है ज्यादा पेनिट्रेशन से आप महिला को संतुष्ट कर सकते हैं तो आप गलत हैं.

G-Spot का सेक्स और ऑर्गेज्म से संबंध?

दुनिया भर में सबसे ज्यादा सर्च होने वाला शब्द है G-Spot. लोग जानना चाहते हैं कि महिलाओं में छिपे हुए इस सपोर्ट का सेक्स और ऑर्गेज्म से क्या संबंध है. तो जनाब इसका जवाब यह है कि महिलाओं के शरीर में G-Spot जैसी कोई चीज नहीं होती. इस शब्द के जनक हैं जर्मनी के वैज्ञानिक अर्न्स्ट ग्रेफेनबर्ग…उन्होंने महिलाओं की वजाइना के अंदर जी-zone की खोज की. इसी जोन के एक हिस्से को 1950 में जी-स्पॉट कहा जाने लगा. ग्रेफेनबर्ग के नाम के पहले अक्षर के आधार पर ही इसे ‘जी’ स्पॉट नाम दिया गया था.

ग्रेफेनबर्ग ने बाद में खुद कहा था की G-Spot जैसी कोई चीज नहीं होती. लेकिन पूरी दुनिया में महिलाओं के शरीर के इस G-Spot की खोज करने वालों की भरमार है. लोगों को लगता है कि यही वह सपोर्ट है जिससे वह किसी महिला को संतुष्ट कर सकते हैं. तो जनाब आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला को सेक्स के दौरान संतुष्ट करने के लिए या ऑर्गेज्म जी स्पॉट तलाशने की नहीं बल्कि क्लिटोरिस तलाशने की जरूरत होती है. तो अब आप वजाइना में G-Spot तलाशना बंद करें और सेक्स का आनंद लें.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *