सबसे अच्छा हेडफोन कौन सा है… कितने डेसीबल पर सुनें संगीत?

0

सबसे अच्छा हेडफोन कौन सा है? यकीनन जब हम ईयर फोन, बड या हेडफोन खरीदते हैं तो हमारे दिमाग में यह सवाल आता है. तो चलिए आज इसका जवाब तलाशने हैं. इंसानी कान एक सुई के गिरने की हल्की सी आवाज को भी पहचानता है और विस्फोट के बड़े शोर को भी. हम जो भी कुछ सुनते हैं, विज्ञान की दुनिया में उसे डेसीबल स्केल पर नापा जाता है. जानिए, आपके कान के लिए सही डेसीबल कितना है.

कितने डेसीबल पर लगाना चाहिए हेडफोन?

कितने डेसिबल का हेडफोन सबसे अच्छा माना जाता है. आप जो ईयर फोन या हेडफोन लगाकर गाने सुनते हैं क्या वह आपके कानों के लिए अच्छा है. और हेडफोन ईयरफोन खरीदते वक्त आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए. तो सबसे पहले आपको बता दें कि हमारे कान जो सुनते हैं उसे डेसीबल के हिसाब से नोटिस किया जाता है. जैसे मान लीजिए कि कहीं एकदम सन्नाटा है. अगर उसे डेसीबल के हिसाब से काउंट करें तो सन्नाटे की आवाज को 0 डेसिबल कहा जाता है. यानी सबसे कम शोर. जब शोर इससे दस गुना होता है तो उसे 10 डेसीबल, सौ गुना होता है तो 20 डेसीबल, हजार गुना को 30 डेसीबल कहा जाता है.

10 डेसीबल

पत्तों के गिरने की आवाज दस डेसीबल की होती है. सांसों का शोर भी इतना ही होता है. 10 से 40 डेसीबल के बीच की आवाज पर हमारा बहुत ज्यादा ध्यान नहीं जाता है.

20 डेसीबल

घड़ी की टिक टिक बीस डेसीबल की होती है. यूं तो 40 डेसीबल तक की आवाज कानों को मधुर लगती है लेकिन घड़ी की टिक टिक उबाऊ भी हो सकती है.

30 डेसीबल

जब किसी के कान में हम धीरे से कोई बात कहते हैं, तो वो आवाज तीस डेसीबल की होती है.

40 डेसीबल

फ्रिज की आवाज चालीस डेसीबल की होती है. दिन रात फ्रिज चलता है और हमें इसे सुनने की ऐसी आदत हो जाती है कि इसकी ओर हमारा ध्यान ही नहीं जाता.

50 डेसीबल

बारिश का शोर पचास डेसीबल का होता है. पंखे की आवाज भी इतनी ही होती है.

60 डेसीबल

बातचीत का शोर साठ डेसीबल का होता है. 40 से 60 डेसीबल तक की आवाज इंसानी कानों के लिए मधुर होती है. इसे सुनने में ना कानों पर जोर पड़ता है और ना ही तनाव होता है.

70 डेसीबल

कार की आवाज 70 डेसीबल की होती है. सत्तर डेसीबल से ऊपर की हर आवाज को ऊंचे स्वर का माना जाता है.

80 डेसीबल

ट्रक का शोर 80 डेसीबल का होता है. हेडफोन लगाए हों तो कोशिश कीजिए कि 85 डेसीबल से ऊपर ना सुनें. अधिकतर स्मार्टफोन भी इससे ऊपर चेतावनी देते हैं.

90 डेसीबल

हेयर ड्रायर की आवाज 90 डेसीबल की होती है. 90 से 110 डेसीबल बेहद ऊंचे स्वर की श्रेणी में आता है जिससे कान भी खराब हो सकते हैं.

100 डेसीबल

हेलीकॉप्टर जब हमारे सिर के ऊपर से गुजरता है, तब सौ डेसीबल की आवाज आती है. 15 मिनट से ज्यादा 100 डेसीबल पर हेडफोन लगाकर म्यूजिक सुनेंगे तो कान खराब होना तय है.

110 डेसीबल

डिस्कोथेक या नाइट क्लब में 110 डेसीबल की आवाज होती है. इसीलिए वहां एक दूसरे से बात करने के लिए जोर जोर से चिल्लाना पड़ता है.

120 डेसीबल

पुलिस का सायरन 120 डेसीबल का होता है ताकि दूर दूर तक सुनाई दे सके.

130 डेसीबल

जेट प्लेन जब टेक ऑफ करता है तब 130 डेसीबल की आवाज होती है. गोली चलने पर भी इतनी ही आवाज होती है.

140 डेसीबल

इतने ऊंचे स्वर की आवाज सुनने पर कान में दर्द होने लगता है.

सबसे अच्छा हेडफोन और डेसीबल का गणित

ऊपर डेसीबल के बारे में जो बताया गया है उसके हिसाब से जो हेडफोन या ईयर फोन आपको 80 से 90 डेसीबल के बीच संगीत सुनाता है वो आपके कानों के लिए सबसे अच्छा है. क्योंकि अगर आप 100 डेसीबल पर गाने सुनेंगे तो 15 मिनट में ही आपके कान दर्द करने लगेंगे.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *