Sexy Tea क्या है जिसने चीन में मचाया हंगामा
क्या है Sexy Tea जिसकी वजह से चीन में हंगामा खड़ा हो गया. दरअसल चीन की एक नामी पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी को अपने उत्पादों पर सेक्सिस्ट नारा लिखने की वजह से सोशल मीडिया पर भारी नाराज़गी का सामना करना पड़ा, और माफ़ी मांगनी पड़ी है.
क्या Sexy Tea वाकई में इतनी सेक्सी है कि उसकी वजह से चीन में बवाल हो गया है? इसके बारे में जानने के लिए आपको इस चाय का इतिहास और वर्तमान जाना पड़ेगा. दरअसल चीन की एक नामी टी शॉप है जिसका नाम Sexy Tea है. इस कंपनी को अपने उत्पादों पर सेक्सिस्ट नारा लिखने की वजह से सोशल मीडिया पर भारी नाराज़गी का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उस कंपनी को माफ़ी मांगनी पड़ी है. Sexy Tea शॉप ने अपने एक मग पर महिलाओं के लिए “मोल-भाव” शब्द का इस्तेमाल किया था, साथ ही लिखा था कि उसके कस्टमर अपनी ड्रिंक्स का इंतज़ार करते वक़्त महिलाओं को चुन सकते हैं.
Sexy Tea क्या वाकई में सेक्सी है?
Sexy शॉप ने पहले अपने टी बैग के लिए स्लोगन रखा था, “मास्टर, आई वॉन्ट यू”, इसके साथ टैडपोल यानी मेंढक के बच्चे की तस्वीर भी लगाई गई थी जिनका आकार दिखने में स्पर्म जैसा लगता है. शॉप ने बाद में कहा कि उसका मक़सद “महिलाओं का अपमान” करना नहीं था. कंपनी ने कहा कि वो मग की अपनी नई रेंज को वापस लेगी और वो इसके लिए “बहुत शर्मिंदा” है. Sexy Tea शॉप ने हाल में मग की नई रेंज निकाली थी, जिसपर हुनान प्रांत की राजधानी में मुख्य रूप से बोली जाने वाली एक बोली में लिखा था. इस चेन के वहां 270 आउटलेट हैं. उसने मग पर कई स्थानीय मुहावरे प्रिंट किए गए थे, जिसमें से एक है “jian lou zi”, जिसे सस्ती डील के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
Sexy Tea अक्सर अपने मार्केटिंग कैंपेन में किसी मुहावरे का सेक्सिस्ट तरीक़े से इस्तेमाल करती है. अपने टी बैग पर वो जिन टैडपोल की तस्वीरों का इस्तेमाल करती है उसे देखकर लगता है कि वो स्पर्म को दिखाते हैं. इतना ही नहीं इस वक्त चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर मग की एक तस्वीर वायरल हो गई, जिसकी ख़ूब आलोचना हो रही है. लेकिन जानकार कहते हैं की सेक्सी टी इन तरीकों से अपनी मार्केटिंग करती है.
यह भी पढ़ें:
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |