चीन सीमा विवाद पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी उठाए सवाल सवाल… भन्ना जाएगा पीएम मोदी का दिमाग!

0

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन को लेकर मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने ऐसे सवाल उठाए हैं जिन्हें सुनना मोदी सरकार को कतई पसंद नहीं है. चीन के मुद्दे पर पीएम मोदी हमेशा बचाव की मुद्रा में रहे हैं लेकिन अब उनके सांसद ने ही उन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन को लेकर मोदी सरकार को घेरा है. स्वामी ने ट्वीट कर कहा, ”प्रधानमंत्री ने 2020 में कहा कि ‘कोई आया नहीं कोई गया नहीं.’ चीन को यह बहुत पसंद आया. लेकिन यह सच नहीं था. बाद में जनरल नरवणे ने सैनिकों को आदेश दिया वे एलएसी पार कर पैंगोंग लेक को अपने नियंत्रण लें ताकि चीनी चौकियों पर नज़र रखी जा सके. अब हम वहाँ से पीछे हट रहे हैं लेकिन डेपसांग से चीन के पीछे हटने का क्या हुआ? अभी तक नहीं हुआ है. चीन बहुत ख़ुश है.” बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के साथ एक समझौते को लेकर संसद में मोदी सरकार की पीठ थपथपाई थी.

सेना प्रमुख ने भी चीन पर कहीं बड़ी बात

भारत के सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकंद नरवणे ने कहा है कि एक्चुअल लाइन ऑफ़ कंट्रोल (एलएसी) यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के बढ़ते हस्तक्षेप और यथास्थिति में एकतरफ़ा बदलाव की कोशिशों के कारण दोनों देशों की सेना में टकराव हुआ. जनरल नरवणे ने कहा कि चीन के रवैये के कारण भारत का भरोसा टूटा है. जनसत्ता में छपी ख़बर के अनुसार देश के पूर्वोत्तर इलाक़ों में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं को लेकर आयोजित कार्यक्रम में जनरल नरवणे ने कहा कि इस इलाक़े की क्षेत्रीय और आंतरिक सुरक्षा जुड़ी हुई है. असम राइफ़ल्स और यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टिट्युशन के सालाना सेमीनार के दारौन इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

यह भी पढ़ें:

इस मौक़े पर सेना प्रमुख ने कहा कि पारंपरिक तौर पर नेपाल भारत का सहयोगी रहा है लेकिन हाल के वक़्त में वहां चीनी निवेश बढ़ा है. वहीं भूटान इस दिशा में सावधानी से क़दम उठा रहा है और बांग्लादेश के साथ भारत से संबंध मज़बूत हुए हैं.

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *