एक ट्वीट ने भर दिया रिहाना का खजाना, वाह रे जमाना

0

भारत में इस वक्त रिहाना रिहाना हो रहा है. पूरी भारत सरकार और कृषि कानून समर्थक इसलिए रिहाना कर रहे हैं क्योंकि उसको ऐसा लगता है कि इस अश्वेत पॉप सिंगर के ट्वीट से भारत की अंतरराष्ट्रीय जगत में छीछालेदर हो गई. और किसान आंदोलन के समर्थक इसलिए रिहाना रिहाना कर रहे हैं क्योंकि इनके एक ट्वीट से किसान आंदोलन ग्लोबल हो गया.

वैसे तो देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर किसान आंदोलन के समर्थन में कई सारे पंजाबी सिंगर गाने गा रहे हैं और किसानों का मनोबल बढ़ा रहे हैं लेकिन एक पॉप सिंगर जिनका नाम रिहाना है उन्होंने अपने एक ट्वीट भर से महफिल लूट ली. रिहाना के एक ट्वीट से ऐसी खलबली मची के विदेश मंत्री से लेकर गृहमंत्री तक भारत की एकता अखंडता की दुहाई देते हुए नजर आए. सरकार और सरकार समर्थक धड़ा रिहाना को घेरने में लग गया और आंदोलन समर्थक धड़ा फूल के इसलिए गुब्बारा हो गया क्योंकि किसान आंदोलन पर एक ऐसी पॉप सिंगर में ट्वीट कर दिया जिसका क्रेज ग्लोबल है.

आज से पहले बेचारे जिन किसानों ने रिहाना का एक भी गाना नहीं सुना होगा आज वो रिहाना…रिहाना… और रिहाना कह रहे हैं. किसानों का छोड़ी है 130 अरब से ज्यादा आबादी वाले मुल्क की सरकार भी रिहाना…रिहाना… और रिहाना कह रही है. अब जरा रिहाना की ताकत के बारे में भी जान लीजिए. रिहाना के ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इतना ही नहीं इस पॉप सिंगर के गानों की दीवानगी ऐसी है कि इनका एक-एक गाना चार्टबस्टर रहता है. लेकिन हिंदुस्तान के किसानों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके आंदोलन के समर्थन में रिहाना आ जाएंगी.

पहले पॉप सिंगर रिहाना को जान लीजिए

रिहाना के ट्विटर प्रोफाइल पर नज़र डालें, तो 32 वर्षीय रिहाना ने घरेलू हिंसा, एलजीबीटीक्यू, डोनाल्ड ट्रंप से लेकर म्यांमार और भारत में किसान आंदोलन जैसे विषयों पर ट्वीट किया है. किसान आंदोलन पर ट्वीट करने के बाद से रिहाना के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या में एक मिलियन का इज़ाफ़ा होता दिख रहा है. रिहाना ने जब इस मुद्दे पर ट्वीट किए थे तो उनके सिर्फ़ 100 मिलियन फ़ॉलोअर थे, लेकिन इस ट्वीट के बाद ये संख्या बढ़कर 101 मिलियन हो चुकी है. पॉप म्यूज़िक इंडस्ट्री में रिहाना की शुरुआत ही काफ़ी धमाकेदार रही. बचपन से मडोना, बॉब मारले और जैनेट जैक्सन जैसे सितारों को देखकर बड़ी हुईं रिहाना ने अपना पहला ‘अलबम म्यूज़िक ऑफ़ द सन’ और ‘अ गर्ल लाइक मी’ साल 2005 में रिकॉर्ड किए. कैरिबियाई म्यूज़िक से प्रभावित ये दोनों अलबम बिलबॉर्ड 200 चार्ट के टॉप टेन लिस्ट में शामिल हुए. लेकिन इसके बाद साल 2007 में ‘गुड गर्ल गॉन बैड’ अलबम के साथ रिहाना दुनिया भर में छा गईं. उनके सिंगल अंब्रेला की वजह से रिहाना को उनका पहला ग्रैमी अवॉर्ड मिला.

10 साल के करियर में आठ ग्रैमी अवार्ड जीते

मात्र 10 साल लंबे म्यूजिक करियर में रिहाना ने आठ ग्रैमी अवॉर्ड और 14 बिलबोर्ड म्युजिक अवॉर्ड्स जीते हैं. इसके साथ ही रिहाना के 14 गानों ने बिलबोर्ड हॉट 100 लिस्ट में सबसे तेज़ जगह बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. दुनिया भर में रिहाना ने 54 मिलियन अलबम और 210 मिलियन गाने बेचने का रिकॉर्ड बनाया है. अंतरराष्ट्रीय दौरों के मामले में भी रिहाना का जलवा कायम है. वह पहली ऐसी आर्टिस्ट हैं जिन्होंने लंदन के ओटू एरीना में 10 कंसर्ट किए हैं. रिहाना के एक ट्वीट ने दुनियाभर में भारत के किसान आंदोलन को चर्चा का विषय बना दिया है. उनके बाद अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस और ग्रेटा थनबर्ग समेत कई हस्तियों ने इस मुद्दे पर बात की. भारत में कई हस्तियों ने इस ट्वीट के लिए रिहाना का शुक्रिया अदा किया है.

अब तक आप रिहाना की शख्सियत, ताकत और उनकी कैफियत को अच्छी तरह से समझ गए होंगे. यह भी समझ गए होंगे कि किसान आंदोलन में रिहाना के ट्वीट का तड़का लगने से क्या हुआ है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं तब किसी भी बॉलीवुड स्टार ने यह जहमत नहीं उठाई कि अपने ट्वीटारबिंद से दो शब्द कहें. लेकिन रिहाना का ट्वीट आते ही कई फिल्मी सितारे इंडिया टुगेदर करने लगे. रिहाना ने भारत में जारी किसान आंदोलन पर ट्वीट करने के एक घंटे के भीतर ही एक अन्य दक्षिण एशियाई देश म्यांमार में जारी राजनीतिक उथलपुथल पर भी ट्वीट किया है. पर इससे पहले भी वह ऐसे मुद्दों पर ट्वीट करती रही हैं. लेकिन किसानों पर किए गए उनके ट्वीट में मोदी सरकार को एक और मौका दे दिया है किसानों के आंदोलन का विरोध कर रही आवाजों को एकजुट करने का.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *