दो माह से बिना वेतन काम कर रहे सफाई कर्मी, जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
अमेठी में ग्राम पंचायत राज्य सफाई कर्मी वेतन को लेकर परेशान हैं। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज्य सफाई कर्मचारी संघ अमेठी ने जिले में तैनात ग्राम पंचायत राज्य सफाई कर्मचारियों को पिछले 2 महीने से वेतन न मिलने और एसीपी (एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन) सहित अन्य मांगो के सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी अमेठी को चार सूत्रीय ज्ञापन भेजा है।
उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज्य सफाई कर्मचारी संघ अमेठी-शाखा के जिलाध्यक्ष राम अंजोर प्रजापति ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम में जुटे सफाई कर्मचारियों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रह है। जिले में कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को जुलाई एवं अगस्त माह का वेतन अब तक भुगतान नहीं किया गया है। जिससे उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। यही नहीं आदेश के बाद भी कई महीने से सफाई कर्मियों से एसीपी का लाभ निर्गत नहीं किया गया।
भेजे गए ज्ञापन के मुताबिक कोरोना प्रभावित ग्राम पंचायतों में ब्लॉक से सम्बंधित अधिकारी द्वारा अनावश्यक रूप से दबाव बना बिना सुरक्षा उपकरण/किट मुहैय्या कराए बिना दवाओं का छिड़काव करवाया जा रहा है। इस पर सफाई कर्मियों का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच वे लोग रोज विभिन्न इलाकों की सफाई कर रहे हैं। ऐसे में उनके लिए सुरक्षा किट काफी जरूरी है। वहीं उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज्य सफाई कर्मचारी संघ अमेठी ने भी सफाई कर्मियों को पीपीई किट की सुविधा मुहैया कराने की मांग की है।
वहीं जब इस मामले को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। वेतन क्यों रोका गया है जल्द ही इसकी जांच करवाई जायेगी।
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
रिपोर्ट: कुमैल रिज़वी
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |