गोमती तट पर नहाने गया 18 वर्षीय युवक नदी में डूबा, छानबीन में जुटी पुलिस
अमेठी : जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डांडेश्वर मंदिर के गोमती तट पर स्नान करने गया एक 18 वर्षीय युवक नदी में डूब गया.
युवक सुबह-सुबह डांडेश्वर मंदिर में दर्शन करने गया था और जैसे ही वो नदी में स्नान करने के लिए उतरा वैसे पानी का तेज बहाव उसको अपने साथ लेकर चली गई. आसपास के लोगों को जब इसकी खबर हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय नाविकों व तैराकों की मदद से पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि अभीतक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
मिली जानकारी के अनुसार दिछौली निवासी 18 वर्षीय आशुतोष विश्वकर्मा पुत्र जय कृष्ण विश्वकर्मा डांडेश्वर मंदिर के गोमती तट पर स्नान करने के लिए गया था. पानी का बहाव इतना तेज था कि वो संभल नहीं सका और देखते ही देखते गायब हो गया. जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस नाविकों और तैराकों की मदद से युवक को ढूंढने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि ये घटना सुबह करीब 6:45 बजे की है. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वहीं कोतवाली प्रभारी अवधेश यादव ने बताया कि 18 वर्षीय आशुतोष विश्वकर्मा पुत्र जय कृष्ण विश्वकर्मा निवासी दिछौली मंगलवार सुबह डांडेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए गया था. इस दौरान वह गोमती नदी के तट पर स्नान करने के उतरा, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वो संभल नहीं पाया और डूब गया. मौके पर पुलिस बल तैनात है और तैराकों की मदद से युवक को खोजने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
रिपोर्ट : कुमैल रिज़वी
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |