अमेठी में इस परिवार के लिए काल बन गया कोरोना, अब पड़ोसी भी दहशत में
अमेठी : जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या का ग्राफ तेजी से गिरता जा रहा था कि मंगलवार शाम एक बार फिर 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी, जिसमें 4 लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं.
4, 5 व 7 जुलाई को 358 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें 351 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 7 लोग पॉजिटिव पाए गए. इसी के साथ अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है. जबकि 280 लोग इससे रिकवर हुए हैं. वहीं अब तक जनपद में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.
जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि बीते दिनों जनपद में दुकान लगाने वाले व्यापारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इस दौरान ज़्यादातर लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि बहुत कम ही लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए गए सभी व्यक्तियों को ईलाज के लिए एल-1 कोविड-19 हॉस्पिटल गौरीगंज में शिफ्ट कर दिया गया है.
बता दें कि मंगलवार शाम पॉजिटिव पाए गए 7 लोगों में 4 लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. जो कुछ दिन पहले पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए थे. ये सभी चारो लोग मुसाफिरखाना कस्बे के निवासी हैं. जबकि 2 लोग अमेठी ब्लॉक व एक व्यक्ति जगदीशपुर ब्लॉक का निवासी है. प्रशासन ने इन सभी लोगों को कोविड हॉस्पिटल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
रिपोर्ट : कुमैल रिज़वी
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |