अमेठी: हवा से बातें कर रही थी कार तभी अचानक…,और दो की मौत हो गई
अमेठी : जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार वैगनआर कार अनियन्त्रित होकर नहर में पलट गई. जिससे कार सवार दो लोगों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है ये हादसा बीती रात हुआ, लेकिन रात के अंधेरे में किसी को इसकी खबर नहीं हुई. सुबह जब कुछ ग्रामीण शौच के लिए नहर की तरफ आए तो कार पानी में उतराती मिली. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला.
जानकारी के मुताबिक जनपद के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के सेमरौता नैया गांव में देर रात वैगनआर कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. कार सवार दो लोगों की डूबने से मौत हो गई. लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकाला, जिसमें कार की सीट पर बैठे दोनों युवक मृत पाए गए. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जेब में आधार कार्ड मिलने से एक युवक की पहचान हो गई है.
एसओ शिवरतनगंज अजीत सिंह ने बताया कि बीती रात विश्वजीत सिंह पुत्र रमेश बहादुर सिंह निवासी हैदरगढ़, जिला बाराबंकी अपने दोस्त के साथ इन्हौना की ओर जा रहे थे. तभी कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई, जिसमें दोनों की मौत हो गई. इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. एसओ ने बताया कि इन्होंने तीन दिन पहले ही ये सेकंडहैंड कार खरीदी थी.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
रिपोर्ट : कुमैल रिज़वी
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |