अमेठी में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस के एक्शन का हो गया रिएक्शन!
अमेठी : देश में पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने बुधवार को तहसील स्तर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस में झड़प भी हुई. प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को तहसील गली में ही रोक दिया और एसडीएम को बुलाकर वहीं ज्ञापन ले लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी.
कार्यकर्तोओ ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी में पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि कर सरकार लोगों को परेशान करना चाहती है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के चलते कांग्रेसियों ने प्रदर्शन स्वरूपी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक राधेश्याम कनोजिया व राजू ओझा ने कार्यकर्तोओ के साथ राज्यपाल को संबोधित कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान राधेश्याम ने केंद्र के भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी करना समझ से परे है.
इस मौके पर कुलवंत सिंह, राजू ओझा, हनुमन्त विश्वकर्मा, विजय पासी, मासूम, सुशील मिश्रा, जय बहादुर यादव, पवन तिवारी, विकास, आशीष, सौरभ सिंह, मान सिंह, नवनीत आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
रिपोर्ट : कुमैल रिज़वी
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |