दिल्ली दंगों का ‘पोस्टर बॉय’ मोहम्मद शाहरुख कैसे पकड़ा गया?

0
How was Mohammad Shahrukh caught the 'poster boy' of Delhi riots?

24 फरवरी को दिल्ली के जाफ़राबाद इलाक़े में हेड कांस्टेबल दीपक पर रिवाल्वर तानते हुए दिखाई दे रहा है बड़े बालों वाला शख्स जिसका नाम शाहरुख है उसको दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये शख्स दंगों में पोस्टर बॉय बन गया था और हर तरह इसकी तस्वीर घूम रही थी.

दिल्ली पुलिस के अधिकारिक सूत्रों ने शाहरुख़ की गिरफ़्तारी की पुष्टि की है. पुलिस का कहना है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने शाहरुख को यूपी से गिरफ्तार किया है. इस शख्स का वीडिया खूब चर्चा में रहा था. दिल्ली दंगों के दौरान इस शख़्स ने पुलिस के ऊपर पिस्तौल तान दी थी. इसका एक वीडियो चर्चा में रहा था.

इस वीडियो में शाहरुख़ दिन-दहाड़े पुलिस वाले पर पिस्तौल तान रहा है. इसके पीछे भीड़ है जो पत्थर फेंक रही है. लड़का लाल शर्ट पहने एक पुलिस वाले पर पिस्तौल ताने आगे की ओर बढ़ रहा है. लड़के के साथ भीड़ भी आगे की ओर बढ़ती है, इतने में गोली चलने की आवाज़ आती है.

शाहरुख को लेकर कई बातें निकल सामने आई हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ये लड़का सीएए समर्थक प्रदर्शन का हिस्सा था. ये भी कहा गया कि इस लड़के के पीछे भगवा झंडे थे. बताया जा रहा है कि अंग्रेजी अख़बार द हिंदू के पत्रकार सौरभ त्रिवेदी सोमवार को घटनास्थल पर मौजूद थे और उन्होंने बताया था कि

मैं मौजपुर से बाबरपुर की ओर जा रहा था. तभी मुझे पता चला कि जाफ़राबाद और मौजपुर की सीमा के आसपास वाहनों में आग लगी है, पत्थरबाज़ी जारी है. दोनों ओर से भीड़ रही थी. मैं जिस ओर था वहां सीएए के समर्थन में लोग खड़े थे. मेरे सामने जो भीड़ थी वो सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी. उनमें से एक शख़्स आगे आया और उसके हाथ में पिस्तौल थी. पीछे से भीड़ पत्थरबाज़ी कर रही थी. उसने पुलिस वाले पर पहले पिस्तौल तानी और भागने को कहा लेकिन पुलिस वाला खड़ा रहा. इसके बाद उस लड़के ने लगभग आठ राउंड फ़ायरिंग की. मेरे पीछे जो भीड़ थी वो जय श्री राम के नारे लगा रही थी. यानी दोनों भीड़ के बीच में एक पुलिस वाला खड़ा था. गोली चलाने वाला लड़का सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रहा था.”

सौरभ से हमें इस घटना का बेहतर क्वॉलिटी वाला वीडियो मिला. इस वीडियो को देखने पर हमें पता चला कि भीड़ के हाथों में जिसे लोग भगवा झंडा बता रहे हैं वो दरअसल ठेले पर सब्ज़ी-फल रखने वाले प्लास्टिक के बॉक्स हैं. जिसे प्रदर्शनकारी शील्ड की तरह इस्तेमाल कर रहे थे. बताया जा रहा है कि मोहम्मद शाहरूख नाम का ये शख्स ना ही सीएए समर्थक प्रदर्शन का हिस्सा था और ना ही उसके पीछे नज़र आ रही भीड़ के हाथों में भगवा झंडे थे. लेकिन ये पिस्तौल लेकर क्यों भाग रहा था ये जांच का विषय है. हालांकि इसकी गिरफ्तारी हो गई है. और पुलिस को इसे गिरफ्तार करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े हैं.  

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *