Coronavirus के बारे में ये 11 बातें जान लीजिए

0

भारत में Coronavirus से पीड़ित मरीजों की संख्या 83 हो गई है. इससे अभी तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए देश भर में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

Coronavirus या COVID 19 को महामारी घोषित कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पूरे देश में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. आपके लिए इस बीमारी से जुड़ी हुई ये 11 बातें जानना ज़रूरी है.

  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को 22 मार्च तक के लिए बंद किया गया.
  • TOI के मुताबिक बेगलुरु की एक 25 साल की महिला और उसके पति को Corona पॉजिटिव पाया गया. ये महिला इसके बाद फ्लाइट से दिल्ली आयी और उसके बाद आगरा गईं. इस दौरान उसके संपर्क में आए कितने लोगों को Corona हुआ कहा नहीं जा सकता.
  • महाराष्ट्र में corana से पीड़ित लोगों की संख्या 17 से बढ़कर 19 हो गई है. नया मामला अहमदनगर में सामने आया है. ये शक्स दुबई से लौटा है.
  • नागपुर पुलिस ने चार ऐसे लोगों के बारे में बताया है कि चार corona से पीड़ित लोग अस्पताल में भर्ती हुए थे और वो बिना बताए चले गए.
  • पश्चिम बंगाल में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए है और राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है.
  • हिमाचल प्रदेश में सभी सिनेमा हॉल और मॉल बंद करवा दिए गए हैं.
  • रविवार को अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक को भी रद्द कर दिया गया है. ये आरएसएस की सबसे अहम बैठक होती है.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने देश में नेशनल इमरजेंसी घोषित कर दिया है. उन्होंने कहा है की वो भी जल्द ही अपना टेस्ट करवाएंगे. उधर चाईनीज अरबपति जैक मा ने पांच लाख मेडिकल कि और दस लाख मास्क डोनेट किए है.
  • दिल्ली में अमरीकन एंबेसी ने 16 मार्च से सभी वीजा अपॉइंटमेंट रद्द कर दिए है.
  • चाइना ने corona से लडने के लिए 30 टन मेडिकल सप्लाई इटली भेजने का ऐलान किया है. वहां चाइना के बाद सबसे ज़्यादा मरीज़ हैं.
  • पेरिस में भी एफिल टॉवर बंद कर दिया गया है और न्यू यॉर्क सिटी ने भी सभी के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *