महाराष्ट्र को लेकर आज बीजेपी कर सकती है कोई बड़ा ऐलान

0

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए 10 से ज्यादा दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी की सरकार नहीं बन पाई है. राज्य में सरकार गठन को लेकर आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच एक अहम बैठक होनी है. इस बैठक के बाद बीजेपी कोई बड़ा ऐलान कर सकती है.

बीजेपी और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर हो रही खींचतान के बीच आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. दोनों ही पार्टियां सीएम पद को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं है देवेंद्र फडणवीस यह कह चुके हैं कि अगले 5 साल तक राज्य की कमान संभालेंगे वहीं दूसरी तरफ शिवसेना का यह कहना है कि बीजेपी पहले से तय फार्मूले से पीछे हट रही है.

सरकार गठन को लेकर दोनों ही पार्टियां अपने-अपने दावे कर रही हैं ऐसे में आज दिल्ली में होने वाली बैठक बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है. दिल्ली में एक तरफ जहां देवेंद्र फडणवीस अमित शाह से मुलाकात करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ एनसीपी प्रमुख शरद पवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.

बीजेपी के पास 105 सीटें हैं जबकि शिव सेना के पास 65. शिव सेना ने ये भी संकेत दिया है कि वो राज्य में सरकार बनाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से भी हाथ मिला सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह एक ऐतिहासिक घटना होगी क्योंकि पिछले करीब 3 दशक से बीजेपी और शिवसेना एक साथ ही राज्य में चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जो अनिश्चितता का माहौल है उसका फायदा कांग्रेस उठाना चाहती है कांग्रेस को लगता है कि महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक हालात को देखकर वह बीजेपी को पटखनी दे सकती है. क्योंकि बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस चुन लिए गए हैं और शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे चुन लिए गए हैं ऐसे में यह तो स्पष्ट है कि शिवसेना सीएम पद को लेकर कोई समझौता नहीं करेगी. ऐसे में दिल्ली में होने वाली दोनों ही महत्वपूर्ण बैठकों के बाद महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम में एक और बड़ा परिवर्तन आ सकता है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *