‘मोदी सरकार सिर्फ तारीफ नहीं, आलोचना भी सुनें’

0
'Modi government is not just a compliment, but also listen to criticism'

मोदी सरकार को पूर्व आरबीआई गर्वनर रघुराम राजन ने नसीहत दी है. राजन ने कहा है कि सरकार को विशेषज्ञों की सलाह का फायदा मिलेगा और इसलिए हर आलोचना को दबाना उसके लिए ठीक नहीं है.

देश की अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है और ऐसे में लगातार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने मोदी सरकार को नसीहत दी है. राजन पहले भी मोदी सरकार की आलोचना कर चुके हैं. एक बार फिर उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार को आलोचना सुननी चाहिए. पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा है कि सरकार को विशेषज्ञों की सलाह का फायदा मिलेगा और इसलिए हर आलोचना को दबाना उसके लिए ठीक नहीं है. किंग कॉलेज लंदन में एक कार्यक्रम में रघुराम राजन धीमी पड़ती अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आगे के कदमों के बारे में चर्चा कर रहे थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा,

‘जो समस्याएं हैं…उनमें एक ये है, मैंने इस पर बहुत दृढ़ता से कहा है कि आलोचना को दबाने का मतलब है कि आप प्रतिक्रिया नहीं सुनते हैं. और, अगर आप प्रतिक्रिया नहीं सुनते हैं तो आप उचित समय पर सही कदम नहीं उठा सकते.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इसलिए, सभी आलोचकों से कहना कि सरकार की आलोचना ना करें, मुझे लगता है कि ये सरकार के लिए बुरा है. हो सकता है कि हर कोई आपकी प्रशंसा करे और यह कहे कि आप दूसरे मसीहा हैं, लेकिन इससे उस तरह की चेतना नहीं पैदा होने वाली जैसा कि आप सरकार के भीतर चाहते हैं.’

अपने संबोधन में रघुराम राजन ने कहा है कि उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें निजी क्षेत्र की आलोचना का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से उन्हें सुधारवादी कदम उठाने में सहायता मिली. रघुराम राजन का कहना था,

‘मुझे उम्मीद है कि सरकार सुनेगी और देखेगी कि उसे क्या करना चाहिए. भारत में बहुत सारे अर्थशास्त्री और बुद्धिमान लोग हैं जो सलाह दे सकते हैं. लेकिन महत्वपूर्ण ये है कि सरकार उस सलाह को अपनाए और उस पर विचार-विमर्श और कार्रवाई करे.’

अर्थव्यवस्था को लेकर राजन से पहले अभिजीत बनर्जी भी मोदी सरकार को अर्थव्यवस्था को लेकर नसीहत दे चुके हैं उन्होंने कहा है कि अगर बाजार की सुस्ती खत्म करनी है तो लोगों के हाथ में पैसा देना होगा. अब राजन ने भी मोदी सरकार को नसीहत दी है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *