कौन है वो जिसने रोजर फेडरर को चौंका दिया ?

0

टेनिस की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर को भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने चौंका दिया. इसे करिश्मा ही कहा जाएगा कि सुमित नागल में उस वक्त सनसनी बन गए जब उन्होंने दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को एक कांटे का मुकाबला खेलने के लिए मजबूर कर दिया.

तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर और 190वीं वरीयता प्राप्त नागल के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. किसी को उम्मीद नहीं थी कि सुमित नागल इस किस्म के खेल का प्रदर्शन करेंगे. नागल ने अपने ही सेट में फेडरर को 6-4 से हराया. ख़ास बात यह पहला मौका है जब नांगल किसी ग्रैंड स्लैम के मेन ड्रॉ पहली बार हिस्सा ले रहे थे.

हालांकि सुमित नागल 2015 में जूनियर विबंलडन डबल्स का जीत चुके हैं लेकिन फेडरर के सामने उनके प्रदर्शन ने ना सिर्फ दर्शकों को बल्कि फेडरर को भी चौंका दिया. यहां एक बात और जान लेनी चाहिए कि 2003 के बाद ये पहला मौका था जब फेडरर ने किसी ग्रैंड स्लैम के पहले राउंड का मैच हारा हो. 20 ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीत चुके फेडरर को नागल ने पहले ही राउंड में हरा दिया.

इस बाद फेडरर ने वापकी की और लगातार दो सेट 6-1, 6-2, 6-4 से जीत लिए. 22 साल के नागल अपने प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में हैं. नागल दिल्ली एनसीआर में पले बढ़े और महेश भूपति ने उन्हों टेनिस के गुर सिखाए हैं. उन्होंने नागल को अपनी एकेडमी में टेनिस की बारीकियां सिखाईं. जिसके बाद नागल को जर्मनी में टेनिस की ट्रेनिंग मिली.यूएस ओपन के क्वालीफ़ाईंग राउंड में तीन मैच जीत कर उन्होंने पहली बार मेन ड्रॉ में प्रवेश किया.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *