मिया खलीफा को पोर्न इंडस्ट्री से नफरत क्यों हो गई ?
पोर्न स्टार रहीं मिया खलीफा का एक इंटरव्यू काफी सुर्खियों में है. कभी पोर्नहब नाम की वेबसाइट से मशहूर हूईं मिया खलीफा को अब उनका अतीत डराता है.
पोर्न स्टार रही मिया खलीफा ने पहली बार अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की है. एक अमेरिकी लेखक मेगन अबोट को दिए इंटव्यू में मिया खलीफा ने कहा कि उन्हें अपने अतीत से डर लगता है. उन्होंने कहा कि पोर्न बनाने वाली कंपनियों भोली भाली लड़कियों को अपना शिकार बनाती है. उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री पर इल्जाम लगाया कि ये लोग लड़कियों को फंसाते हैं और इसके लिए पूरा सिस्टम काम करता है.
सिर्फ 3 महीने पोर्न इंडस्ट्री में रही
मिया खलीफा की उम्र सिर्फ 26 साल है और वो पोर्न इंडस्ट्री का बड़ा नाम रही हैं. हालांकि उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने इस इंडस्ट्री में सिर्फ तीन महीने ही काम किया. उन्होंने बताया कि 2014 अक्टूबर में उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री में काम करना शुरु किया और 2015 की शुरुआत होते ही उन्हें ये इंडस्ट्री काटने को दौड़ने लगी. मिया खलीफा जिस समय काम कर रही थीं उस वक्त वो पोर्नहब नाम की बेवसाइट की मशहूर पोर्न स्टार बन चुकी थीं.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
मिया खलीफा ने बताया कि उन्हें उनका अतीत डराता है. वो अपने अतीत को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि,
“लोगों को लगता है मैं पोर्न इंडस्ट्री में करोड़ों रुपए कमाती हूं. लेकिन मैंने इस काम से सिर्फ 12,000 हज़ार डॉलर कमाए हैं. इसके बाद मैंने इस काम से एक धेला नहीं कमाया है. पोर्न की दुनिया छोड़ने के बाद आम नौकरी ढ़ूढ़ने में मुझे बहुत परेशानी हुई. पोर्न मेरे लिए बहुत डरावना था.”
मिया खलीफा, पोर्न स्टार
मेगन अबोट को इंटरव्यू देने से पहले कभी मिया खलीफा ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात नहीं की थी. मिया खलीफा ने भले ही पोर्न की दुनिया छोड़ दी हो लेकिन वो अभी भी इंटरनेट पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली पोर्न स्टार हैं. लेकिन उन्होंने ये भी बताया कि वो इस काम से जितना मशहूर हुईं उनता पैसा उन्हें नहीं मिला. मिया खलीफा का कहना है कि अभी भी उनके नाम से एक वेबसाइट चल रही है जिसकी वो मालकिन नहीं हैं.
मिया खलीफा का कहना है कि वो ये चाहती है कि उस वेबसाइट से किसी तरह मेरा नाम हट जाए. लेबनान में पैदा हुईं मिया ने अपने इस इंटरव्यू में पोर्न से जुड़ने और उससे बाहर निकलने की पूरी कहानी विस्तार से बताई. मिया ने बताया की उनका अतीत उनका पीछा करता है. पोर्न की दुनिया छोड़ने के बाद उन्हें नौकरी खोजने में काफी परेशानी हुई. वो कहती हैं,
मुझे बहुत बुरा महसूस होता था. जब मुझे मेरे पुराने काम के कारण कंपनियों से काम नहीं मिलता था. लेकिन मेरा मंगेतर बहुत अच्छा लड़का है. मुझे लगता है कि मैं कभी मेरे मंगेतर के जैसा लड़का नहीं ढ़ूढ़ सकती.
इसी साल मिया खलीफा ने रोबर्ट सैंडबर्ग से सगाई की है. मिया अपने अपनी जिंदगी शांति से बिताना चाहती हैं. मिया का पोर्न इंडस्ट्री में करियर भले ही छोटा रहा हो लेकिन विवादों में रहा है. एक पोर्न वीडियो में मिया ने हिजाब पहनकर पोर्न शूट किया था जिसके बार आईएसआईएस ने उन्हें जान से मारने तक की धमकी दी थी. मिया को इंस्टाग्राम पर 17 लाख फॉलो करते हैं.