1 जुलाई से इन 7 सेवाओं पर पड़ेगा असर, आपके लिए जानना है जरूरी
1 जुलाई से काफी कुछ तब्दीलियों हो गई हैं. ये तब्दीलियां क्या है ये जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. तो लिए आपको बता दें कि आज से क्या क्या बदल गया है.
1 जुलाई से क्या बदलाव हो रहे हैं?
1-तो सबसे पहले तो आप ये जान लीजिए कि अगर आप ट्रेन सफर करे हैं. तो अपको पता होना चाहिए कि रेलवे ने कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव करने की घोषणआ की है. आज से ये बदलाव लागू हो जाएगा. दिल्ली से चंडीगढ़ और लखनऊ के लिए दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें आज से शुरु हो रही हैं.
2- बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 100.50 रुपए प्रति सिलेंडर घट गया है. एक जुलाई से दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल का सिलेंडर 637 रुपए में उपलब्ध होगा.
3- आरबीआई ने एक जुलाई से रीयल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट RTGS और नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर NEFT प्रणाली से लेनदेन पर शुल्क हटाने की घोषणा की है. 1 जुलाई से ग्राहकों को इसका फायदा भी मिलना शुरु हो गया है. आपको बता दें कि एसबीआई एनईएफटी के जरिए पैसा भेजने पर एक से पांच रुपए और आरटीजीएस पर पांच से 50 रुपए तक का शुल्क वसूलता है.
4- बैंक बेसिक सेविंग अकाउंट वालों को भी चेकबुक, एटीएम कार्ड देने और कुछ फ्री विदड्रॉल जैसी सुविधाएं देंगे लेकिन मिनिमम बैलेंस की शर्त नहीं लगाएंगे.
5- स्मॉल सेविंग्स पर कम ब्याज छोटी बचत योजना जैसे PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि, किसान विकासपत्र और 5 साल से कम की सावधि जमा पर ब्याज 0.1 फीसदी कम मिलेगा.
6- अगर आप महिंद्रा या होंडा की कार खरीद रहे हैं तो 1 जुलाई से आपको इसके लिए ज्यादा कीमत देनी होगी. होंडा ने 1.2 फीसदी तक और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 36 हजार तक रेट बढ़ाने की बात कही है.
7- SBI का रेपो रेट से जुड़ा होम लोन स्टेट बैंक के नए ग्राहक आज से रेपो रेट लिंक्ड होम लोन ले सकेंगे. इसमें RBI जब-जब रेपो रेट बदलेगा, होम लोन की ब्याज दरें बदल जाएंगी.